फिल्म 'स्काई फोर्स' का नया गाना 'ऐ मेरे वतन....' रिलीज, गणतंत्र दिवस पर जमा देगा माहौल
क्या है खबर?
अक्षय कुमार फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है और गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है।
प्रशंसक तो यही कयास लगाए रहे हैं। खुद अक्षय को भी अपनी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं।
पिछले दिनों फिल्म का गाना 'रंग' रिलीज हुआ था और अब इसका नया गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों' रिलीज हो गया है।
फिल्म
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी 'स्काई फोर्स'
अक्षय ने गाने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'देश के लिए शहीद हुए हमारे वीर जवानो को विनम्र श्रद्धांजलि।'
गाने में अक्षय और वीर पहाड़िया देशभक्ति के रंगे में डूबे हुए हैं, वहीं लता मंगेशकर की आवाज तो पहले ही इस गीत को अमर कर चुकी है।
'स्काई फोर्स' में अक्षय के साथ सारा अली खान और निमरत कौर भी अहम भूमिका में हैं।
यह फिल्म 24 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी।
ट्विटर पोस्ट
अक्षय कुमार का पोस्ट
A heartfelt ode to all the sacrifices of our heroes! 🇮🇳🫡#AeMereWatanKeLogon OUT NOW
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 20, 2025
🔗- https://t.co/rgFrv2K782#SkyForce releasing in cinemas this Friday, 24th January. pic.twitter.com/7MZFX8AB6l