कोंकणा को नहीं पसंद आई 'एनिमल' में दिखाई गई हिंसा, बोलीं- इसकी सही वजह होनी चाहिए
क्या है खबर?
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है। फिल्म को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ इसका विरोध जता रहे हैं।
कई सितारे इस फिल्म को लेकर अपने विचार साझा कर चुके हैं, जिसमें अब कोंकणा सेन शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है।
कोंकणा का कहना है कि उन्हें हिंसा देखने से दिक्कत नहीं है, लेकिन उसकी एक सही वजह होनी चाहिए। ऐसे में उन्होंने अभी 'एनिमल' नहीं देखी है।
बयान
क्या कहना है कोंकणा का?
समाचार एजेंसी ANI के साथ 'एनिमल' के बारे में बातचीत करते हुए कोंकणा ने कहा कि स्क्रीन पर हिंसा दिखाना गलत नहीं है, लेकिन इसका सही कारण होना चाहिए। इसी तरह सेक्स भी बेवजह नहीं दिखाना चाहिए।
उन्होंने कहा, "फिल्म में इस सब को दिखाने की ठोस वजह होनी चाहिए क्योंकि यह कहानी और पात्रों को आपस में जोड़ता है। इसमें दिखना चाहिए कि यह सीन क्यों रखा गया है और इससे निर्देशक का क्या इरादा है।"
फिल्म
कोंकणा ने अभी तक नहीं देखी 'एनिमल'
कोंकणा ने कहा, "शायद में गलत हो सकती हूं पर मैंने एनिमल नहीं देखी क्योंकि मुझे नहीं लगता कि यह मुझे पसंद आने वाली फिल्म है। "
उन्होंने कहा कि उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की पिछली फिल्मों के बारे में पता है। वो जानती हैं कि निर्देशक अपनी बातों पर कायम है, लेकिन वह रिश्तों में इस तरह की सोच के साथ नहीं है।
उनका मानना है कि फिल्म के पास दर्शक हैं इसलिए उन्हें देखने की जरूरत नहीं है।
इच्छा
व्यावसायिक सिनेमा का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं कोंकणा
इस दौरान कोंकणा ने बताया कि वह व्यावसायिक सिनेमा का हिस्सा बनना पसंद नहीं करती क्योंकि उन्हें यह अपनी जगह नहीं लगती।
उनका कहना है कि वह इस तरह का सिनेमा देखकर बड़ी नहीं हुई इसलिए उनका इसके प्रति लगाव या बचपन की कोई याद नहीं है।
वह मीरा नायर की फिल्मों जैसी फिल्में करना पसंद करेंगी, जो उन्हें घर जैसा महसूस कराती हैं। इस तरह की फिल्में उन्हें अपनी मां और निर्देशक अपर्णा सेन की फिल्में जैसी लगती हैं।
कमाई
इतना रहा 'एनिमल' का कारोबार
'एनिमल' ने विरोध के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।
इसकी कहानी रणविजय (रणबीर) की है, जो अपने पिता को गोली मारने वाला का पता लगाने की कोशिश में जुटा है। ऐसे में उसका सामना अबरार (बॉबी देओल) से होता है और दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होती है।
इस सबके बीच वह गीतांजलि (रश्मिका मंदाना) से शादी करने के बाद जोया (तृप्ति डिमरी) के प्यार में पड़ जाता है।
आगामी फिल्म
इस फिल्म में नजर आएंगी कोंकणा
कोंकणा की सीरीज 'किलर सूप' ने नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है, जिसमें वह मनोज बाजपेयी के साथ नजर आई हैं। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी इस सीरीज को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं।
कोंकणा अब अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आने वाली हैं, जो 13 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख भी शामिल हैं।