Page Loader
कोंकणा सेन शर्मा ने अभिनेत्रियों के लिए OTT को बताया बेहतर, सेंसरशिप पर भी की बात   
कोंकणा सेन शर्मा ने OTT करियर पर की बात

कोंकणा सेन शर्मा ने अभिनेत्रियों के लिए OTT को बताया बेहतर, सेंसरशिप पर भी की बात   

लेखन पलक
Jan 30, 2024
02:03 pm

क्या है खबर?

कोंकणा सेन शर्मा भारतीय सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो अपने आपको बड़ी आसानी से हर किरदार में ढाल लेती हैं। हाल ही में रिलीज हुई सीरीज 'किलर सूप' से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। सीरीज में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्मों से लेकर OTT तक अपने किरदारों से सबका दिल जीतने वाली कोंकणा ने हाल ही में अपने OTT करियर और सेंसरशिप पर खुलकर बात की।

मेहनत

'किलर सूप' के लिए की बहुत मेहनत 

कोंकणा बखूबी जानती हैं कि दर्शकों को क्या पसंद आएगा, फिर चाहे वह फिल्म हो या सीरीज। ऐसे में अभिनेत्री अक्सर उन किरदारों के लिए हामी भरती हैं, जो उनके प्रशंसकों को पसंद आएंगे। मनोज बाजपेयी संग उनकी सीरीज 'किलर सूप' को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए कोंकणा ने बताया कि उन्होंने शो के लिए बहुत मेहनत की थी। अभिनेत्री 'किलर सूप' को मिल रही शानदार समीक्षाओं के लिए काफी खुश हैं।

बयान

अद्भुत अहसास देती है दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया 

कोंकणा ने कहा कि दर्शकों द्वारा दी जा रही इस तरह की प्रतिक्रिया को देखना एक अद्भुत अहसास है। कोंकणा बोलीं, "शो बनाने में भी काफी समय लगता है और जब दर्शक इसे देखते हैं तब तक काफी समय बीत चुका होता है। जैसे ही आप शूटिंग पूरी करते हैं तो आप बहुत कमजोर महसूस करते हैं, लेकिन जब तक यह रिलीज होती है तब तक आप कुछ हद तक शांत हो जाते हैं और यह अच्छी बात है।"

खुशी

सीरीज करने के लिए उत्साहित थीं कोंकणा

कोंकणा ने बताया जब उन्हें पहली वेब सीरीज की पेशकश की गई थी तो वह खुशी से झूम उठी थीं। उनके मुताबिक जब भारत में OTT का चलन नहीं था वह तभी से अंतर्राष्ट्रीय सीरीज देख रही थीं। वह सीरीज के कॉन्सेप्ट को जानती थीं और इस तरह के शो करने के लिए उत्साहित थीं। ऐसे में जब उन्हें 'मुंबई डायरीज' की पेशकश की गई, तो वह उत्साहित हो गई थीं क्योंकि उन्होंने कभी वेब सीरीज़ नहीं की थी।

बेहतर

अभिनेत्रियों के लिए बेहतर है OTT

कोंकणा ने OTT को अभिनेत्रियों के लिए बेहतर बताया और कहा कि उन्हें लगता है फिल्मों की तुलना में OTT पर महिलाओं को ज्यादा अहमियत दी जाती है। वह बोलीं, "मैं सभी OTT फिल्में और शो नहीं देखती, लेकिन हाल ही में जिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है उनमें महिलाओं के लिए इतनी अहम भूमिकाएं नहीं हैं। मुझसे गलती हो सकती है, लेकिन बड़े पर्दे पर अभी महिलाओं के लिए अच्छी भूमिकाएं नहीं हैं।"

सेंसरशिप

खुद पर सेंसरशिप लगाती हैं कोंकणा

OTT पर इतने किरदार निभाने के बाद भी कोंकण ने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसमें नग्नता या अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया हो। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि अब सब अपने ऊपर सेंसरशिप लगाते हैं। वह बोलीं, "हर कोई इस बारे में बहुत सावधान है कि वे क्या कह रहे हैं, कोई नहीं जानता कि कब FIR हो जाएगी।" हालांकि, उनके अनुसार अभी भी महिला किरदारों के व्यवहार पर अभी भी सवाल नहीं उठाए जाते हैं।

धर्म

महिलाओं के मुद्दों पर नहीं लगाई जाती सेंसरशिप- कोंकणा

अभिनेत्री के मुताबिक, ज्यादातर सेंसरशिप धार्मिक मुद्दों के इर्द-गिर्द लगाई जाती हैं। वह बोलीं, "यह सेंसरशिप काफी हद तक धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए लगाई जाती हैं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ नियम है कि कोई किस हद तक स्त्रीद्वेष दिखा सकता है। सीरीज में महिलाओं के साथ हिंसा दिखाई जाती है , लेकिन दुख की बात है कि इस पर सेंसरशिप नहीं लगाई जाती है। हमें खुद सोचना होगा कि यह कितना अच्छा या बुरा है।"

जानकारी

इस सीरीज में काम कर चुकी हैं कोंकणा

कोंकणा OTT पर 'मुंबई डायरीज', 'अजीब दास्तां' और 'किलर सूप' जैसी सीरीज में अपना कौशल दिखा चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार 'नेटफ्लिक्स' की 'किलर सूप' में देखा गया था, जिसका निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया था। यह एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है।