'भूल भुलैया 2' का हिस्सा न होने पर अक्षय कुमार ने कहा- मुझे निकाल दिया गया
क्या है खबर?
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चा में हैं। आजकल वह फिल्म का जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इसके बाद आने वाले समय में अक्षय कई हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
अब हाल ही में अक्षय ने सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'भूल भुलैया' की दो किस्तों का हिस्सा ना होने पर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
बयान
अक्षय ने क्या कहा?
पिंकविला के साथ खास बातचीत में जब अक्षय से पूछा गया कि वह 'भूल भुलैया 2' और 'भूल भुलैया 3' का हिस्सा क्यों नहीं थे तो उन्होंने कहा, "मुझे निकाल दिया गया था। बस इतना ही कहना चाहता हूं।"
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार और विद्या बालन मुख्य भूमिकाओं में थे। इसे प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था।
हालांकि, इसके बाद फिल्म के दोनों भाग में कार्तिक आर्यन ने अक्षय की जगह ली।
स्काई फोर्स
'स्काई फोर्स' में नजर आएंगे ये कलाकार
'स्काई फोर्स' में वीर पहाड़िया भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए वह अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं। फिल्म में वीर की जोड़ी पहली बार सारा अली खान के साथ बनी है।
निमरत कौर, शरद केलकर, मोहित चौहान और मनीष चौधरी जैसे सितारे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
'स्काई फोर्स' के निर्देशन की कमान संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने संभाली है। दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।