बॉक्स ऑफिस: पंकज की 'मैं अटल हूं' ने तोड़ा दम, अब इस फिल्म से होगा मुकाबला
क्या है खबर?
रवि जाधव के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैं अटल हूं' में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है।
इसमें भाजपा का गठन, 13 दिन में अटल की सरकार गिरना, पोखरण परमाणु परीक्षण जैसी प्रमुख राजनीतिक घटनाओं को दिखाया गया है।
चारों तरफ से मिल रहीं तारीफों के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से चल रही है।
पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है।
बॉक्स ऑफिस
इन फिल्मों से हो रहा 'मैं अटल हूं' का सामना
'मैं अटल हूं' भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को 60 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.80 करोड़ रुपये हो गया है।
टिकट खिड़की पर 'मैं अटल हूं' का मुकाबला कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' से हो रहा है।
इसके अलावा ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्म 'फाइटर' भी आज (25 जनवरी) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
मैं अटल हूं
फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा
'मैं अटल हूं' को 30 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। फिल्म के लिए अपना बजट वसूलना काफी मुश्किल हो गया है।
'मैं अटल हूं' की कहानी उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है।
इसमें पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी हैं।
OTT प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैं अटल हूं' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा।