अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' का नया गाना 'तू है तो मैं हूं' हुआ रिलीज
क्या है खबर?
अक्षय कुमार पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चा में ने हुए हैं। उन्होंने लंबे समय से हिट फिल्म का मुंह नहीं देखा है। अब अक्षय को 'स्काई फोर्स' से बड़ी उम्मीदें हैं।
देशभक्ति से भरपूर फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, वहीं अब निर्माताओं ने 'स्काई फोर्स' का नया गाना 'तू है तो मैं हूं' जारी कर दिया है।
इस गाने को अरिजीत सिंह और अफसाना खान ने मिलकर गाया है।
स्काई फोर्स
वीर पहाड़िया और सारा अली खान की केमिस्ट्री ने जीता दिल
'तू है तो मैं हूं' गाने में वीर पहाड़िया और सारा अली खान की खूबसूरत जोड़ी देखने को मिल रही है।
वीर अपने जुनूनी अवतार से पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजाने के लिए तैयार हैं। सारा फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। फिल्म में निमरत कौर भी अहम भूमिका में हैं।
यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को यानी गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Feel the eternal magic of love with #TuHainTohMainHoon – the love song of the year, OUT NOW! 💖✨
— Jio Studios (@jiostudios) January 22, 2025
🔗 - https://t.co/dfzbtZvGwH#SkyForce releasing in cinemas this Friday, on 24th January@akshaykumar #VeerPahariya @SaraAliKhan @NimratOfficial #DineshVijan #JyotiDeshpande… pic.twitter.com/kjOHThIpvI