
'मेट्रो...इन दिनों' से पहले इन फिल्मों में अपनी कलाकारी का कमाल दिखा चुकीं कोंकणा सेन
क्या है खबर?
कोंकणा सेन शर्मा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्हें स्टार का दर्जा भले ही न मिला हो, लेकिन अपनी दमदार अदाकारी से वह पर्दे पर कई दफा मजमा लूट चुकी हैं। इन दिनों वह फिल्म 'मेट्रो... इन दिनोंं' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें यूं तो कई कलाकार नजर आ रहे हैं, लेकिन कोंकणा अलग ही चमक रही हैं। बहरहाल, आइए अभिनेत्री के 5 सबसे यादगार किरदारों के बारे में आपको बताते हैं।...
#1
'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर'
कोंकणा की मां अपर्णा सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर' में कोंकणा लीड रोल में थीं। साल 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म में मीनाक्षी अय्यर के रूप में कोंकणा की भूमिका को खूब प्यार मिला। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। फिल्म में कोंकणा ने एक पारंपरिक तमिल अय्यर ब्राह्मण महिला का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया कि कोई भी उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाया।
#2
'वेकअप सिड'
'वेकअप सिड' में जब रणबीर कपूर के साथ कोंकणा की कास्टिंग हुई तो उनकी बेमेल जोड़ी पर लोागें ने खूब सवाल उठाए और निर्माता-निर्देशक को खरी-खोटी सुनाई। ज्यादातर लोगों ने रणबीर के साथ कोंकणा को लेने पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, जब ये फिल्म रिलीज हुई तो कोंकणा ने जहां अपनी अदाकारी से दिल जीत लिया, वहीं रणबीर के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री इस फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण बनी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
#3
'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का'
यह फिल्म 4 महिलाओं की गुप्त जिंदगी को दिखाती है, जो अपनी आजादी की तलाश में हैं। इसमें रत्ना पाठक, कोंकणा, अहाना कुमरा और प्लाबिता बोरठाकुर हैं। इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म का निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है। इस फिल्म में कोंकणा ने शिरीन नाम की एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई, जो एक बेहतर जीवन जीने की आकांक्षा रखती है, लेकिन एक अपमानजनक पति, घरेलू उत्पीड़न और कई गर्भपातों से जूझ रही है। यूट्यबू पर यह फिल्म मौजूद है।
#4 और #5
'लाइफ इन ए... मेट्रो' और 'पेज 3'
फिल्म 'लाइफ इन ए...मेट्रो' में कोंकणा ने एक आकर्षक महिला (श्रुति घोष) की भूमिका बड़ी खूबसूरती से निभाई। कोंकणा को इसके लिए कुछ पुरस्कार भी मिले। इस फिल्म में कोंकणा के अलावा धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, केके मेनन, शाइनी आहूजा, इरफान खान, कंगना रनौत और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी हैं। दूसरी ओर कोंकणा की सर्वश्रेष्ठ भूमिकाओं में से एक फिल्म 'पेज 3' में एक महत्वाकांक्षी पत्रकार माधवी शर्मा की भूमिका भी है। ये दोनों फिल्में यूट्यूब पर हैं।