'सरजमीन' का दमदार ट्रेलर जारी, इब्राहिम अली खान से भिड़ते दिखे पृथ्वीराज सुकुमारन
क्या है खबर?
अभिनेत्री काजोल इन दिनों फिल्म 'मां' में नजर आ रही हैं, जिसमें वह अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जमकर वाहवाही लूट रही हैं। अब काजोल जल्द ही फिल्म 'सरजमीन' में नजर आएंगी। इस फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब निर्माताओं ने 'सरजमीन' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है।
ट्रेलर
फौजी के किरदार में दिखे 'सरजमीन'
'सरजमीन' के ट्रेलर में सुकुमारन एक फौजी की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी सरजमीन के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं। उन्हें अपनी जान की परवाह नहीं है, वहीं फिल्म में काजोल उनकी पत्नी बनी हैं, जो हमेशा उनका साथ देती हैं। खलनायक के रूप में इब्राहिम ने भी प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। ट्रेलर में इब्राहिम का धाकड़ अवतार दिख रहा है। फिल्म में उनका एक अनदेखा अवतार सामने आएगा।
सरजमीन
कब और कहां देख पाएंगे यह फिल्म?
काजोल, इब्राहिम और सुकुमारन की तिकड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा। बता दें कि 'सरजमीन' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT का रुख करेगी। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने संभाली है, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Yahaan har faisla ek kurbani hai, desh ki ya apno ki…kuch aisi Sarzameen ki kahaani hai🇮🇳#SarzameenTrailer out now!
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 4, 2025
🔗 - https://t.co/9dcO08RlZN#Sarzameen, releasing July 25, only on JioHotstar!#SarzameenOnJioHotstar pic.twitter.com/nihQAzux9C