
अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन बॉलीवुड में कब रखेंगी कदम? मां काजोल ने बताया
क्या है खबर?
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं। वह कभी किसी फैशन इवेंट में शिरकत करती हैं तो कभी किसी स्टारकिड पार्टी में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखती हैं।
न्यासा के प्रशंसक उन्हें जल्द ही किसी फिल्म में देखने चाहते हैं, लेकिन अब लगता है कि फैंस की ये ख्वाहिश पूरी नहीं होगी।
दरअसल, हाल ही में काजोल ने बेटी न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
बयान
काजोल ने क्या कहा?
काजोल हाल ही में न्यूज 18 के एक कार्यक्रम में बतौर मेहमान पहुंची थीं। बातचीत के दौरान जब उनसे बेटी न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया गया तो काजोल मुस्कुराते हुए बोलीं, "बिलकुल नहीं... वो 22 साल की हो गई है, शायद होने वाली है अभी। मुझे लगता है कि उसने अपना मन बना लिया है कि नहीं आने वाली है अभी।'
काजोल के इस बयान से यकीनन न्यासा के प्रशंसकों का दिल टूट गया है।
काजोल
काजोल ने दी ये सलाह
कार्यक्रम में काजोल से पूछा गया कि अगर कोई नया लड़का या लड़की फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहता है, तो वे उसे क्या सलाह देंगी?
इस पर काजोल ने कहा, "सबसे पहली बात, हर किसी से सलाह मत लो, क्योंकि अगर तुम पूछोगे कि क्या करना चाहिए, तो सौ लोग खड़े हो जाएंगे और कहेंगे- नाक बदलो, हाथ बदलो, बालों का रंग बदलो, ये करो, वो करो।'
बता दें कि काजोल जल्द ही फिल्म 'मां' में नजर आएंगी।