Page Loader
पलक और इब्राहिम खान के गुपचुप रोमांस को फिर मिली हवा, घरवाले भी दे चुके रजामंदी?
पलक तिवारी और इब्राहिम खान के रिश्ते को परिवारवालों से मिली मंजूरी

पलक और इब्राहिम खान के गुपचुप रोमांस को फिर मिली हवा, घरवाले भी दे चुके रजामंदी?

Jul 24, 2023
11:06 am

क्या है खबर?

श्वेता तिवारी की बेटी पलक और सैफ अली खान के बटे इब्राहिम के अफेयर की खबरें काफी समय से सुर्खियाें में हैं। अब फिर उनका रिश्ता चर्चा का विषय बन गया है। दोनों अक्सर मूवी डेट या लंच डेट के दौरान मीडिया के साथ लुका छिपी खेलते नजर आते हैं। हाल ही में एक बार फिर वे मुंबई में साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। बहरहाल, खबर ये है कि दोनों के रिश्ते को उनके परिवार की मंजूरी मिल चुकी है।

 स्वीकृति

परिवारवालों से मिल गई हरी झंडी

बॉलीवुड लाइफ को अंदरखाने से खबर मिली है कि इब्राहिम-पलक को अपने-अपने परिवारवालों से हरी झंडी मिल गई है। उनके अफेयर से किसी परिवार को कोई आपत्ति नहीं है। पलक की मां यूं तो शुरू से काफी सख्त रही हैं, लेकिन अब उनकी बेटी समझदार हो गई हैं, इसलिए मां ने उन्हें अपने जीवन से जुड़े फैसले लेने की छूट दे दी है। दूसरी तरफ इब्राहिम के माता-पिता अमृता और सैफ भी अपने बच्चे की खुशी में खुश हैं।

वीडियो

इब्राहिम की इस गलती से मिला रिश्ते काे तूल

पलक-इब्राहिम के बीच नजदीकियां लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन वे हर बार मीडिया से छिपते-छिपाते निकल जाते हैं। हालिया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों सिनेमाघर जा रहे हैं, लेकिन अलग-अलग। उनसे गलती तब हो जाती है, जब वे वापस आते हैं। दरअसल, उस दौरान इब्राहिम के हाथ में पलक का जैकेट दिखता है, जो पलक ने सिनेमाघर के अंदर जाते हुए पहना था। इस दौरान इब्राहिम फोन पर कह रहे हैं कि मीडियावाले उनके मुंह में घुस गए हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

रीहर

सारा और इब्राहिम के साथ गोवा भी गई थीं पलक

पलक और इब्राहिम के हालिया वीडियो पर एक ने लिखा, 'जब प्यार किया तो डरना क्या?' दूसरे ने लिखा, 'सैफ को बहू मिल गई।' पिछले दिनों इब्राहिम अपनी बहन सारा अली खान के साथ गोवा में छुट्टी मनाने गए थे और वहां पलक भी उनके साथ मौजूद थीं। एयरपोर्ट की तस्वीरों से पता चला कि पलक, इब्राहिम और सारा के साथ गोवा गई थीं, पलक उन दोनों के बाहर आने के कुछ समय बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलती दिखी थीं।

आगामी फिल्में

पलक 'वर्जिन ट्री' तो इब्राहिम 'सरजमीं' में आएंगे नजर

काम के मोर्चे पर बात करें तो पलक ने सलमान खान संग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्हें फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में देखा जाएगा, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह जैसे कलाकार हैं। बात करें इब्राहिम की तो वह करण जौहर की फिल्म 'सरजमीं' से अपना एक्टिंग करियर शुरू कर रहे हैं। इसमें उनके साथ काजोल होंगी। इस फिल्म का इंतजार उनके प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं।