
करण जौहर की फिल्म में कौन होगा कार्तिक आर्यन का दुश्मन? पहली बार करेंगे ये कारनामा
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों सफलता के रथ पर सवार हैं। पिछली बार जहां 'चंदू चैंपियन' में उनके काम की खूब सराहना हुई, वहीं उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया।
आने वाले दिनों में कार्तिक कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। हाल ही में करण जौहर की एक और नई फिल्म उनके हाथ लगी है।
अब इस फिल्म की कहानी से भी पर्दा हट चुका है।
आइए जानें क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
सांप होगा कार्तिक का दुश्मन
मिड डे के मुताबिक, कार्तिक जल्द ही करण जौहर की एक क्रिएचर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। मृगदीप लांबा इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कार्तिक का दुश्मन कोई इंसान नहीं, बल्कि सांप होगा। पहली बार मृगपदीप एक ऐसी क्रिएचर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं, वहीं कार्तिक के लिए भी यह एकदम नया अनुभव होने वाला है।
पर्दे पर कार्तिक और सांप की भिड़ंत देखना दिलचस्प होगा।
आगामी फिल्म
करण की इस फिल्म में भी नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक ने इससे पहले करण के साथ तू मेरा मैं तेरा नाम की एक रोमांटिक फिल्म साइन की थी।
यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म के निर्देशक समीर विद्वांस हैं। इससे पहले कार्तिक ने समीर के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में साथ काम कर चुके हैं।
इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी शरवरी वाघ या अनन्या पांडे में से किसी एक अभिनेत्री के साथ बन सकती है।
शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं कार्तिक
कार्तिक इन दिनों अनुराग बसु की एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसे आशिकी का अगला भाग माना जा रहा है।
इस फिल्म के सेट से उनकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
फिल्म में कार्तिक की जोड़ी 'पुष्पा 2: द रूल' के स्पेशल डांस नंबर किसिक वाली श्रीलीला नजर आने वाली हैं।
असल जिंदगी में भी कार्तिक और श्रीलीला के अफेयर की खबरों से बॉलीवुड का बाजार गर्म है।
रजामंदी
करण को पसंद आया फिल्म का विषय
इस फिल्म को ट्रायलॉजी के तौर पर बनाने की तैयारी है। दरअसल, करण को यह कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आया था। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के लिए करण ने भी तुरंत हामी भर दी। उनके मुताबिक, यह ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी।
निर्माता-निर्देशक इसके जरिए दर्शकों को सरप्राइज देना चाहते हैं।
बता दें कि 1980 के दशक में नागिन थीम पर कई फिल्में बनीं। श्रद्धा कपूर भी 'नागिन' नाम की फिल्म लेकर आ रही हैं।