
'अकाल' से पहले जानिए करण जौहर की पिछली 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल
क्या है खबर?
अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल पिछले काफी समय से फिल्म 'अकाल' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान खुद गिप्पी ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए करण जौहर बतौर निर्माता पंजाबी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं।
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तने बनी यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
'अकाल' से पहले आइए जानें करण की पिछली 5 फिल्मों का हाल।
#1
'किल'
2023 से शुरुआत करते हैं, जब करण की फिल्म 'किल' रिलीज हुई थी। इसकी कहानी अच्छी थी, लेकिन लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल अभिनीत यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में नाकाम रही थी।
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
करण ने फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ किया है। निखिल नागेश भट फिल्म के निर्देशक हैं।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
#2
'योद्धा'
सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'योद्धा' बीते साल 15 मार्च को रिलीज हुई थी।
सागर अम्बरे और पुष्कर ओझा इस फिल्म के निर्देशक हैं। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
'योद्धा' ने बॉक्स ऑफिस पर 32.45 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपये था।
इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#3
'मिस्टर एंड मिसेज माही'
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन शरन शर्मा ने किया है। करण जौहर इसके निर्माता हैं।
फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई, लेकिन यह अपनी लागत तक नहीं वसूल पाई।
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस 35.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#4
'बैड न्यूज'
आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बैड न्यूज' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। बीते साल 19 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म में पहली बार विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी नजर आई थी।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 66.28 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही, जबकि फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये था।
'बैड न्यूज' को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#5
'जिगरा'
बीते साल 11 अक्टूबर को करण फिल्म 'जिगरा' लेकर आए थे, जिसमें आलिया भट्ट और वेदांग रैना ने अभिनय किया था।
फिल्म में दोनों की अदाकारी की तो खूब प्रशंसा हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30.69 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।