LOADING...
पलक तिवारी ने इब्राहिम को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, बोली- अफवाहों पर ध्यान नहीं देती
पलक तिवारी ने इब्राहिम खान को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: इंस्टा/@palaktiwarii)

पलक तिवारी ने इब्राहिम को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, बोली- अफवाहों पर ध्यान नहीं देती

Apr 03, 2023
06:51 pm

क्या है खबर?

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी मौजूदा वक्त में 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इसके अलावा पलक अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर बॉलीवुड गलियारों में छाई रहती हैं। खबर है कि पलक अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान को डेट कर रहे हैं। अब पलक ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और इन खबरों को अफवाह बताया।

पलक

पलक तिवारी ने कही ये बात 

TOI को दिए एक इंटरव्यू में पलक ने कहा, "मैं अभी अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हूं। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती क्योंकि यह मेरे पेशे का एक हिस्सा है। हालांकि, प्यार कभी सोच-समझकर नहीं होता और न ही इसे मापा जाता सकता है, लेकिन मेरे लिए काम सबसे पहले है।" गौरतलब है कि पलक एक-दो बार इब्राहिम के साथ स्पॉट की जा चुकी हैं और एक बार उन्होंने कैमरे के सामने अपना चेहरा भी छुपाया था।