'द बंगाल फाइल्स' का दमदार प्रोमो रिलीज, अमेरिका के इन 10 शहरों में दिखाई जाएगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री मौजूदा वक्त में फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब निर्माताओं ने 'द बंगाल फाइल्स' का धमाकेदार प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें, 'द बंगाल फाइल्स' का प्रीमियर संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जा रहा है। यह फिल्म अमेरिका के 10 शहरों में दिखाई जाएगी।
शहर
जानिए कब और कहां होगा प्रीमियर
अग्निहोत्री अपनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का भव्य प्रीमियर अमेरिका में करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 19 जुलाई को न्यू जर्सी में, 20 जुलाई को वाशिंगटन DC में, 25 जुलाई को रैले में, 26 जुलाई को अटलांटा में, 27 जुलाई को टैम्पा में, 1 अगस्त को फीनिक्स में, 2 अगस्त को लॉस एंजिल्स में, 3 अगस्त को SF बे एरिया में, 9 अगस्त को शिकागो और 10 अगस्त को ह्यूस्टन में दिखाई जाएगी।
फिल्म
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
अग्निहोत्री ने प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम आपके लिए लाए हैं भारतीय स्वतंत्रता की अनकही कहानी। 10 शहर और 1 सत्य। अगर 'द कश्मीर फाइल्स' ने आपको दुख पहुंचाया है तो 'द बंगाल फाइल्स' आपको परेशान करेगी।' 'द बंगाल फाइल्स' में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और सिमरत कौर जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान अग्निहोत्री ने संभाली है। अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी इसके निर्माता हैं।