
बॉक्स ऑफिस: दर्शकों को नहीं पसंद आई फिल्म 'अकाल', पहले ही दिन लाखों में सिमटी कमाई
क्या है खबर?
पंजाबी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल पिछले काफी समय से फिल्म 'अकाल' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म बीते 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। खास बात यह है कि करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म को समीक्षकों की बढ़िया प्रतिक्रिया मिली, लेकिन दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया है। पहले ही दिन फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है।
आइए जानें 'अकाल' ने पहले दिन कितने लाख रुपये कमाए।
कारोबार
पहले दिन कमाए 85 लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'अकाल' ने पहले दिन 85 लाख रुपये का कारोबार किया। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं।
आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
फिल्म के निर्देशन की कमान खुद गिप्पी ने संभाली है। इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए करण ने बतौर निर्माता पंजाबी सिनेमा में कदम रखा है।
अकाल
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
गिप्पी के अलावा 'अकाल' में निमरत खैरा, गुरप्रीत घुग्गी, प्रिंसकंवलजीत सिंह, निकितिन धीर, मीता वशिष्ठ, शिंदा ग्रेवाल और जरनैल सिंह जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी सिख योद्धाओं की सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
'अकाल' को आप हिंदी के साथ पंजाबी भाषा में देख सकते हैं।
गौरतलब है कि पंजाब में गिप्पी की इस फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है। फिल्म के निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है।