
'अबीर गुलाल' से पहले इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखे फवाद खान, खूब कमाया नाम
क्या है खबर?
इन दिनों अभिनेता फवाद खान चर्चा में हैं। उनकी फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है और यह रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है।
राज ठाकरे की पार्टी MNS इस फिल्म के विरोध में उतर पड़ी है। मनसे ने ऐलान कर दिया है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद की ये फिल्म किसी भी सूरत में महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी।
आइए जानें उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में, जिनमें फवाद ने अहम भूमिका निभाई।
#1
'खूबसूरत'
फवाद 'खूबसूरत' से बॉलीवुड में आए थे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी सोनम कपूर संग बनी थी। किरण खेर और रत्ना पाठक भी इसका हिस्सा थीं।
भले ही शशांक घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन फवाद ने अपनी पहली ही फिल्म से भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया था। उन्हें इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिया गया था।
साल 2014 में आई यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#2
'कपूर एंड सन्स'
साल 2016 में फवाद फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में नजर आए। इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में फवाद के प्रशंसकों की तादाद और बढ़ गई थी। इसमें अभिनेता ने एक लेखक की भूमिका निभाई, जो अपने परिवार के सामने अपनी बात कहने के लिए संघर्ष करता है।
रत्ना पाठक शाह, ऋषि कपूर, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस फिल्म का हिस्सा थे।
करण जौहर की इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
#3
'ऐ दिल है मुश्किल'
साल 2016 में करण जौहर 'ऐ दिल है मुश्किल' लेकर आए थे। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में फवाद ने एक DJ का किरदार निभाया था।
रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।
फवाद फिल्म में अनुष्का के एक्स बॉयफ्रेंड और उनके पति बने थे। फवाद इस फिल्म में भी अपनी मौजूदी का अहसास कराने में सफल रहे थे। आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
#4
'अबीर गुलाल' का भी जुड़ा नाम
2 दिन पहले फवाद की चौथी हिंदी फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर आया, जिस पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया, लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में पड़ गई है। वजह हैं फिल्म के हीरो फवाद, जो पाकिस्तानी कलाकार हैं।
मनसे के प्रवक्ता अमेया खोपकर ने कहा कि वह इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे।
'अबीर गुलाल' 9 मई को आ रही है। इस फिल्म में फवाद की जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है।