
शाहरुख खान-काजोल की 'DDLJ' ने रचा इतिहास, बनी ये कारनामा करने वाली पहली भारतीय फिल्म
क्या है खबर?
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) भारतीय सिनेमा की कालजयी फिल्मों में शुमार है।
यही वो फिल्म थी, जिसने बॉलीवुड को शाहरुख खान के रूप में एक नया सुपरस्टार दिया था और यह फिल्म शाहरुख के करियर की पहली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।
इस फिल्म के बाद शाहरुख के साथ-साथ काजोल की भी किस्मत चमक गई थी।
अब शाहरुख-काजोल की इस फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे भारतीय दर्शक यकीनन खुशी से झूम उठेंगे।
सम्मान
'राज' और 'सिमरन' को मिलेगा खास सम्मान
दरअसल, लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में स्थित रोमांचक 'सीन्स इन द स्क्वायर' मूवी ट्रेल में एक नई प्रतिमा शामिल होने जा रही है।
यह सम्मान यशराज फिल्म्स की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से राज (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) को मिला है। इसी के साथ यह लीसेस्टर स्क्वायर, लंदन में स्थापित होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस अलायंस ने हाल ही में यह घोषणा की है, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक खास उपलब्धि है।
प्रतिष्ठित पोज
शाहरुख-काजोल का प्रतिष्ठित पोज होगा आकर्षण का केंद्र
यह घोषणा DDLJ के 30 साल पूरे होने के जश्न की शुरुआत का प्रतीक भी होगी- एक कालातीत और बहु-पुरस्कार विजेता रोमांटिक कॉमेडी, जिसने आदित्य चोपड़ा के निर्देशन की शुरुआत भी कराई थी।
यह कांस्य प्रतिमा शाहरुख और काजोल को DDLJ के एक प्रतिष्ठित पोज में प्रदर्शित करेगी। इस साल वसंत ऋतु में इसका अनावरण होना तय है।
यह घोषणा इस बात का प्रमाण है कि ये फिल्म ब्रिटेन के दक्षिण एशियाई समुदाय में कितनी पसंद की जाती है।
सीन
'DDLJ' में दिख चुका लंदन का लीसेस्टर स्क्वायर
'DDLJ' 2 अप्रवासी भारतीयों, राज-सिमरन और उनकी प्रेम कहानी का अनुसरण करती है, जो यूरोप और भारत में फैली हुई है, जिसकी शुरुआत किंग्स क्रॉस स्टेशन से एक ट्रेन यात्रा से होती है।
यह स्थान और भी उपयुक्त है, क्योंकि लीसेस्टर स्क्वायर DDLJ के उस दृश्य में दिखता है, जब राज और सिमरन पहली बार एक-दूसरे से टकराते हैं और फिर यूरोप की यात्रा शुरू होती है।
उस दृश्य में लीसेस्टर स्क्वायर के 2 सिनेमाघर प्रमुखता से दिखाए गए हैं।
किरदार
इन प्रतिष्ठित किरदारों के साथ लगेगी DDLJ की प्रतिमा
'DDLJ' के सितारे शाहरुख और काजोल 'सीन्स इन द स्क्वायर' में अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के दिग्गजों के साथ शामिल होंगे, जिसमें पिछले 100 वर्षों के 10 अन्य दिग्गज सितारे शामिल हैं।
DDLJ की प्रतिमा अब हैरी पॉटर, लॉरेल और हार्डी, बग्स बनी, जीन केली (सिंगिंग इन रेन ), मैरी पॉपिंस, मिस्टर बीन, पैडिंग्टन और DC सुपरहीरोज बैटमैन और वंडर वुमन जैसे प्रतिष्ठित किरदारों के साथ स्थापित होगी।
यह प्रतिमा 'DDLJ' की 30वीं वर्षगांठ को और भी खास बनाएगी।