Page Loader
आगामी सीरीज में 'बिस्किट किंग' राजन पिल्लई का किरदार निभाएंगे पृथ्वीराज
'बिस्किट किंग' राजन पिल्लई का किरदार निभाएंगे पृथ्वीराज

आगामी सीरीज में 'बिस्किट किंग' राजन पिल्लई का किरदार निभाएंगे पृथ्वीराज

Dec 01, 2021
05:34 pm

क्या है खबर?

पृथ्वीराज सुकुमारन दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता हैं। उन्होंने फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की है। वह बहुत जल्द OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने वाले हैं। वह अपनी अगली वेब सीरीज में 'बिस्किट किंग' के नाम से जाने वाले दिवंगत भारतीय बिजनेसमैन राजन पिल्लई का किरदार निभाएंगे। यह सीरीज बिजनेसमैन राजन की जिंदगी को केंद्र में रखकर बनाई जा रही है। सीरीज को लेकर अभी से दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ गई है।

डायरेक्टोरियल डेब्यू

पृथ्वीराज के निर्देशन की पहली फिल्म हिट साबित हुई

पृथ्वीराज ने मलायलम फिल्म 'लूसिफर' के साथ निर्देशन में कदम रखा था। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई है। रिलीज होने के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई थी। मोहनलाल, विवेक ओबेरॉय, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत और मंजू वारियर फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में थे। अब दर्शकों को उम्मीद है कि वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपना कमाल दिखाएंगे।

न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)

कौन थे राजन पिल्लई?

राजन पिल्लई भारत के मशहूर बिजनेसमैन थे, जिन्हें 'बिस्किट बैरन' के नाम से जाना जाता था। वह ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में स्टेकहोल्डर थे। सिंगापुर के वाणिज्यिक मामलों के विभाग ने उनपर धोखाधड़ी और विश्वासघात के 22 मामलों में आरोप लगाए थे। 1995 में तिहाड़ जेल में उनकी हिरासत में मौत हो गई थी। उन्होंने अपना इलाज कराने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद जेल व्यवस्था में सुधार किया गया था।

बयान

पृथ्वीराज ने यह सीरीज बनाने को फैसला क्यों किया?

पृथ्वीराज ने राजन पिल्लई पर आधारित वेब सीरीज बनाने का फैसला क्यों किया, इसको लेकर उन्होंने जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "मानव जीवन में प्रकाश और अंधेरे के अस्तित्व ने मुझे हमेशा एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में प्रभावित किया है और इस कहानी में यह सब है।" उन्होंने कहा कि इसकी कहानी में महत्वाकांक्षा, सफलता, हाइप्रोफाइल जीवन शैली और फिर उसके बाद जेल की कोठरी में कैद एक व्यक्ति का संघर्ष देखने को मिलेगा।

शूटिंग

2022 के मध्य में शुरू होगी शूटिंग

इस सीरीज में अभिनय के साथ-साथ निर्देशन की कमान पृथ्वीराज खुद संभालेंगे। वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुक हैं। यूडली फिल्म्स द्वारा इस सीरीज का निर्माण किया जाएगा। यूडली फिल्म्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीरीज को लेकर जानकारी शेयर की है। मलयालम में भी सीरीज का निर्माण किया जाएगा या नहीं, इसको लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। इस सीरीज की शूटिंग 2022 के मध्य में शुरू होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए यूडली फिल्म्स का ट्विटर पोस्ट

करियर

ऐसा है पृथ्वीराज सुकुमारन का करियर

पृथ्वीराज भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। इन्होंने मुख्य तौर पर मलयालम फिल्मों में अपनी विशेष पहचान बनाई है। मलयालम फिल्मों के अलावा वह तमिल, तेलुगु और हिन्दी सिनेमा में भी अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। इन्हें बॉलीवुड की फिल्म 'अईय्या' से पहचान मिली, जिसमें वो अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ एक्टिंग करते हुए दिखे थे। पृथ्वीराज को मलयालम फिल्म 'इंडियन रूपी' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला चुका है।