
'KGF 2' और 'कांतारा' के निर्माता लगाएंगे 3,000 करोड़ रुपये का दांव, आएंगी ये पांच फिल्में
क्या है खबर?
'KGF 2' और 'कांतारा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद प्रोडक्शन हाउस होम्बेल फिल्म्स की चर्चा दुनियाभर में होने लगी है।
फिल्मों को मिली अपार सफलता के बाद अब निर्माताओं ने एक बार फिर कमर कस ली है और आने वाले पांच सालों की अपनी योजना के बारे में भी प्रशंसकों को बता दिया है। निर्माता विजय किरागंदूर की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।
आइए जानते हैं प्रोडक्शन हाउस की क्या है प्लानिंग।
ऐलान
निर्माता विजय किरंगदुर ने की घोषणा
निर्माता विजय किरागंदूर ने ट्विटर पर लिखा, 'बीता साल हमारे लिए संतुष्टजनक और शानदार रहा और यह आपके प्यार व समर्थन की वजह से ही संभव हो पाया। नए साल के आगमन के साथ हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम आगे और दमदार कंटेंट और कहानियां आपके लिए परोसेंगे, जो आपके जहन में एक अमिट छाप छोड़ जाएंगी।'
उन्होंने लिखा, 'हमने मनोरंजन उद्योग में अगले पांच सालों के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का संकल्प लिया है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
On behalf of @HombaleFilms, I wish to extend my heartfelt greetings for the new year and appreciate you all for showering unwavering love and support towards us. #HappyNewYear! - @VKiragandur#HombaleFilms pic.twitter.com/h5vXMsaMWP
— Hombale Films (@hombalefilms) January 2, 2023
#1
सालार
'सालार' होम्बेल फिल्म्स की आगामी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। इसके जरिए प्रोडक्शन हाउस को एक बार फिर निर्देशक प्रशांत नील का साथ मिला है। प्रशांत ने इससे पहले होम्बेल के साथ मिलकर 'KGF' और 'KGF 2' जैसी सुपर-डुपरहिट फिल्में दी थीं।
'सालार' के जरिए निर्माता-निर्देशक दोनों तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत कर रहे हैं।
प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म इस साल 28 सितंबर को रिलीज होगी।
#2
कांतारा 2
विजय किरांगदूर ने पिछले दिनों इस खबर पर अपनी मोहर लगाई थी कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का सीक्वल बनने जा रहा है। उनकी इस घोषणा के बाद से सिनेप्रेमियों का उत्साह चरम पर है।
निर्माता ने कहा था कि 'कांतारा 2' के लिए होम्बेल की टीम अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी के साथ दोबारा पारी खेलेगी।
महज 16 करोड़ रुपये में बनी कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कांतारा' ने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी।
#3
टायसन
पिछले साल जून में साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने मलयालम फिल्म 'टायसन' का ऐलान किया था। यह चौथी फिल्म है, जिसके निर्देशन की कमान भी पृथ्वीराज खुद ही संभाल रहे हैं।
फिल्म होम्बेल प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जो ना सिर्फ मलयालम बल्कि कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज होगी।
जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। पृथ्वीराज इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।
#4
रघुथाथा
होम्बेल प्रोडक्शंस फिल्म 'रघुथाथा' के जरिए तमिल सिनेमा में कदम रख रहा है। इसके जरिए वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के लेखक सुमन कुमार निर्देशन जगत में उतर रहे हैं।
अभिनेत्री कीर्ति सुरेश फिल्म की हीरोइन हैं। प्रोडक्शन हाउस ने अपनी पहली तमिल फिल्म की घोषणा पिछले साल दिसंबर में की थी। फिल्म को इसी साल सिनेमाघरों में लाने की तैयारी है।
यह फिल्म एक युवा महिला की खुद को खोजने की उम्मीद और खुशी देने वाली कहानी है।
#5
सूर्या और सुधा कोंगारा की फिल्म
होम्बेल प्रोडक्शंस ने सुपरस्टार सूर्या और निर्देशक सुधा कोंगारा के साथ एक नई फिल्म के लिए हाथ मिलाए हैं।
एक्टर और डायरेक्टर की यह जोड़ी सुपरहिट तमिल ड्रामा फिल्म 'सोराराई पोटरू' के लिए साथ आई थी। होम्बेल के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान जल्द ही होगा।
बताया जा रहा है कि इसकी कहानी एक खूंखार गैंगस्टर की असल जिंदगी पर आधारित होगी। यह प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली दूसरी तमिल फिल्म होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
होम्बेल फिल्म्स एक भारतीय फिल्म निर्माण कंपनी है और विजय किरांगदूर इसके सह-संस्थापक हैं। होम्बेल फिल्म्स ने 2014 में कन्नड़ फिल्म 'निनिन्डेल' के साथ अपने प्रोडक्शन का काम शुरू किया था, जिसमें दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार ने अभिनय किया था।