Page Loader
इब्राहिम ने पूरी की पहली फिल्म की शूटिंग, सारा अली खान ने की पुष्टि
इब्राहिम अली खान ने पूरी की पहली फिल्म की शूटिंग

इब्राहिम ने पूरी की पहली फिल्म की शूटिंग, सारा अली खान ने की पुष्टि

May 20, 2023
12:42 pm

क्या है खबर?

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं। इस साल फरवरी में खबरें आई थीं कि वह फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इब्राहिम की डेब्यू फिल्म की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। अब उनकी बहन सारा अली खान ने पुष्टि की है कि इब्राहिम ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।

बयान 

कान्स फिल्म फेस्टिवल में सारा ने दी सूचना

कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में सारा ने यह सूचना दी। सारा बता रही थीं कि कैसे उनका दिल बिल्कुल उनकी मां अमृता सिंह जैसा है और वे दोनों इब्राहिम को एक जैसा प्यार करती हैं। उन्होंने कहा, "उसने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग अभी-अभी पूरी की है और मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। वह जब भी घर आता है तो हम दोनों को उस पर बहुत प्यार आता है।"

फिल्म 

फौजी की भूमिका में दिखेंगे इब्राहिम

रिपोर्ट्स के अनुसार, इब्राहिम की पहली फिल्म 'सरजमीन' नाम से रिलीज होगी। इस फिल्म में इब्राहिम एक फौजी की भूमिका निभाएंगे। इसकी कहानी कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जंग और सुरक्षाबलों पर आधारित होगी। इब्राहिम की पहली फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके पहले इब्राहिम फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेमकहानी' में करण जौहर को असिस्ट कर चुके हैं।

परिवार

सैफ और अमृता के बच्चे हैं इब्राहिम और सारा

इब्रहिम और सारा अली खान, सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे हैं। सैफ और अमृता ने 1991 में शादी की थी। इसके 13 साल बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद 2012 में सैफ ने करीना कपूर से शादी की थी। उनके बच्चे तैमूर और जेह भी अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। वहीं अमृता लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखती हैं।

सारा अली खान

सारा ने 'केदारनाथ' से किया था डेब्यू

सारा ने 2018 की फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वह 'लव आज कल', 'सिंबा', 'अतरंगी रे', 'गैसलाइट' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने अंदाज के कारण चर्चा में रहती हैं। अपनी अगली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में वह विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी।