इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म के नाम का हुआ खुलासा, शूटिंग शुरू
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। अब उनकी पहली फिल्म के नाम का खुलासा हो गया है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, इब्राहिम की पहली फिल्म 'सरजमीन' नाम से रिलीज होगी। हालांकि, आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। इब्राहिम 20 फरवरी को अपने पहले शूट के लिए कुल्लू-मनाली के लिए रवाना हुए थे। इस फिल्म की कहानी कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ और सुरक्षाबलों पर आधारित होगी।
फौजी का किरदार निभाएंगे इब्राहिम
इब्राहिम की पहली फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिका में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स हैं कि इसमें काजोल और पृथ्वीराज एक-दूसरे के विपरीत हैं, जबकि इब्राहिम फिल्म में फौजी की भूमिका निभाएंगे। करण जौहर इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं, वहीं इसके निर्देशन की जिम्मेदारी कायोज ईरानी को सौंपी गई है। बता दें, इब्राहिम, करण की आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सहायक निर्देशक भी हैं।