Page Loader
ऋतिक रोशन ने 'कहो ना प्यार है' के लिए की थी जमकर तैयारी, साझा किए नोट्स 
'कहो ना प्यार है' के लिए ऋतिक रोशन की खूब तैयारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@hrithikroshan)

ऋतिक रोशन ने 'कहो ना प्यार है' के लिए की थी जमकर तैयारी, साझा किए नोट्स 

Jan 14, 2025
11:17 am

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और वह रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे। यह फिल्म साल 2000 में आज ही के दिन यानी 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया। 'कहो ना प्यार है' की रिलीज के 25 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर ऋतिक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पुराने नोट्स साझा किए हैं।

नोट

इन 25 साल में कुछ नहीं बदला- ऋतिक

ऋतिक ने लिखा, 'मेरे 27 साल पहले के नोट्स। अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए एक अभिनेता के तौर पर तैयारी करते वक्त मुझे जो घबराहट महसूस हो रही थी वह मुझे अब भी होती है। जब भी मैं किसी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करता हूं तो ऐसा होता है। इन नोट्स को देखकर मुझे महसूस होता है कि इन 25 सालों में कुछ भी नहीं बदला। ये अच्छा है या बुरा, मुझे नहीं पता।'

कहो ना प्यार है

सिनेमाघरों में लगी हुई है 'कहो ना प्यार है'

ऋतिक ने आगे लिखा, 'आज 'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे हो रहे हैं। मैं सिर्फ इन पुराने नोट्स को दिखाना चाहता हूं। पहले पन्ने पर नीचे की तरफ "एक दिन" लिखा है। ऐसा कोई दिन नहीं आया या हो सकता है कि आया हो, लेकिन मैं इसे भूल गया, क्योंकि मैं तैयारी में व्यस्त था।' 'कहो ना प्यार है' को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। राकेश रोशन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था।

ott

ZEE5 पर देखें 'कहो ना... प्यार है'

'कहो ना... प्यार है' में ऋतिक की जोड़ी पहली बार अमीषा पटेल के साथ बनी थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। अनुपम खेर, दलीप ताहिल और मोहनीश बहल जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अभिनय किया था। लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'कहो ना... प्यार है' ने बॉक्स ऑफिस 80 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट