Page Loader
राकेश रोशन ने किया सिद्धार्थ आनंद के 'कृष 4' का निर्देशन करने की खबरों का खंडन 
सिद्धार्थ आनंद नहीं करेंगे फिल्म का निर्देशन (तस्वीर: इंस्टा/@rakesh_roshan9)

राकेश रोशन ने किया सिद्धार्थ आनंद के 'कृष 4' का निर्देशन करने की खबरों का खंडन 

लेखन मेघा
Apr 16, 2023
04:15 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त 'कृष 4' का प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है और इससे जुड़ी नई जानकारियां सामने आई हैं। बीते दिन खबर आई थी कि 'कृष 4' के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद को सौंप दी गई है। अब राकेश रोशन ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि वह पहली बार ये सुन रहे हैं।

बयान

'कृष 4' का हिस्सा नहीं हैं सिद्धार्थ

सिद्धार्थ के 'कृष 4' का हिस्सा बनने के बारे में आ रही खबरों पर राकेश ने ईटाइम्स से बातचीत की है। राकेश से जब इसके बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "यह पहली बार है जब मैं इस बारे में सुन रहा हूं।" निर्देशक की बात से साफ होता है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और सिद्धार्थ फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल मेकर्स 'कृष 4 की' कहानी पर ही काम कर रहे हैं।

बयान

राकेश करेंगे फिल्म का निर्देशन

'कृष' फ्रेंचाइजी के एक करीबी सूत्र ने ईटाइम्स से कहा, "राकेश और ऋतिक के लिए यह बहुत अपमानजनक है कि कृष 4 का निर्देशन कोई और करेगा। राकेश ने अब तक आई तीनों फिल्मों का निर्देशन किया है तो वह अब क्यों बदलेंगे?" सूत्र ने कहा, "राकेश अभी फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं और जैसे ही उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी वह 'कृष 4' की घोषणा कर देंगे। इसका निर्देशन राकेश ही करेंगे कोई और नहीं।"

विस्तार

ऋतिक के साथ पहले भी काम कर चुके हैं सिद्धार्थ

बीते दिन बॉलीवुड हंगामा ने इस बात का जिक्र किया था कि सिद्धार्थ को 'कृष 4' के निर्देशन के लिए कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया था कि निर्देशक हर पैमाने पर खरे उतरे हैं और उनके साथ अंतिम चरण में बातचीत चल रही है। बता दें कि इन दिनों सिद्धार्थ ऋतिक के साथ 'फाइटर' में व्यस्त चल रहे हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं। दोनों पहले 'बैंग बैंग' और 'वॉर' में भी काम कर चुके हैं।

बयान

2024 के आखिर में शुरू होगा फिल्म पर काम

हाल ही में राकेश ने बताया था कि 'कृष 4' में समय लगेगा क्योंकि फिलहाल इसकी कहानी पर काम किया जा रहा है। उनका कहना था कि वह किसी भी जल्दबाजी में नहीं हैं और ऐसे में वह पूरा समय फिल्म को देना चाहते हैं। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट पहले आई सभी फिल्मों से अलग होगा, जो शायद ही अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में आजमाया गया हो। उनके मुताबिक, फिल्म पर काम 2024 के आखिर में ही शुरू होगा।