Page Loader
ऋतिक रोशन की 'कोई मिल गया' दोबारा होगी रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
ऋतिक रोशन की 'कोई मिल गया' दोबारा होगी रिलीज (तस्वीर: स्क्रीनग्रैब)

ऋतिक रोशन की 'कोई मिल गया' दोबारा होगी रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Aug 02, 2023
10:05 am

क्या है खबर?

साल 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'कोई मिल गया' ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिटा की जोड़ी नजर आई थी। 'कोई मिल गया' ने अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अब निर्माताओं ने ऐलान किया कि 'कोई मिल गया' को 4 अगस्त को 30 शहरों में एक बार फिर से रिलीज किया जाएगा।

बयान

राकेश ने कही ये बात 

पिंकविला को राकेश ने बताया, "हमें उम्मीद है कि 'कोई मिल गया' दोबारा रिलीज एक पारिवारिक सैर होगी, जिसमें माता-पिता अपने बच्चों को सिनेमाघरों में ले जाएंगे और नई पीढ़ी को जादू से परिचित कराएंगे।" उन्होंने कहा, "PVR की टीम 'कोई मिल गया' के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए हमारे पास पहुंची। मुझे उनकी योजनाओं के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई और हमने फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला किया है।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट