LOADING...
सनी देओल की 'गदर 2' रिलीज के कुछ ही घंटों बाद HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक
'गदर 2' हुई ऑनलाइन लीक

सनी देओल की 'गदर 2' रिलीज के कुछ ही घंटों बाद HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक

Aug 11, 2023
11:09 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की 'गदर 2' ने लंबे इंतजार के बाद आज (11 अगस्त) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। यह फिल्म साल 2001 में आई 'गदर' का सीक्वल है। 'गदर 2' को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, लेकिन अब खबर है कि 'गदर 2' रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर ऑनलाइन लीक हो गई है।

ऑनलाइन लीक

फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गदर 2' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। काफी बड़ी संख्या में लोगों ने फिल्म को इन साइट्स से डाउनलोड किया है। इसके चलते निर्माताओं को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि 'गदर 2' के लीक होने से उन्हें करोड़ों का नुकसान भुगतना पड़ सकता है। इससे पहले 'जेलर', 'नीयत' और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्में भी लीक हो चुकी हैं।

टक्कर

फिल्म 'ओह माय गॉड 2' से होगा 'गदर 2' का सामना 

'गदर 2' में मनीष वाधवा, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं। जहां 'गदर' भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी थी, वहीं 'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है। 'गदर' का निर्देशन भी अनिल ने किया था। 'गदर 2' का सामना फिल्म 'ओह माय गॉड 2' और रजनीकांत की 'जेलर' से हो रहा है।