'गदर 2': अमीषा पटेल ने टॉम क्रूज से की सनी देओल की तुलना, कही ये बात
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की 'गदर 2' इन दिनों सुर्खियों में है। यह फिल्म साल 2001 में आई 'गदर' का सीक्वल है। इन दिनों 'गदर 2' के सभी कलाकार फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। अब इन सब खबरों के बीच अमीषा ने सनी देओल की तुलना हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता टॉम क्रूज से की है। इसके साथ उन्होंने कहा कि तारा-सकीना की जोड़ी हमेशा अमर रहेगी और दोनों की जोड़ी जादुई है।
सकीना और तारा सिंह की जोड़ी जादूई है- अमीषा
अमर उजाला को अमीषा ने बताया, "तारा-सकीना की जोड़ी हमेशा अमर रहेगी। दोनों की जोड़ी जादुई है। सकीना के शौहर तारा सिंह वक्त के साथ ज्यादा युवा होते जा रहे हैं। कल प्रमोशन के दौरान इनकी परफॉर्मेंस देखी तो मैंने इनसे कहा कि ये रोमांस और डांस कहां छुपा रखा था? मैं सनी से हमेशा कहती हूं कि जब टॉम क्रूज 30 साल बाद कोई हिट ला सकते हैं तो बॉलीवुड में यह काम सिर्फ आप ही कर सकते हैं।"
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'गदर 2' में मनीष वाधवा, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। जहां 'गदर' भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी थी, वहीं 'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है। टिकट खिड़की पर 11 अगस्त को 'गदर 2' का सामना अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' से होगा।