Page Loader
'गदर 2': अनिल शर्मा ने 'मुगल-ए-आजम' और 'शोले' से की फिल्म की तुलना 
अनिल शर्मा ने 'मुगल-ए-आजम' से की 'गदर 2' की तुलना

'गदर 2': अनिल शर्मा ने 'मुगल-ए-आजम' और 'शोले' से की फिल्म की तुलना 

Aug 09, 2023
05:59 pm

क्या है खबर?

सनी देओल की 'गदर 2' 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म साल 2001 में आई 'गदर' का सीक्वल है। इन दिनों 'गदर 2' के सभी कलाकार फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। अब इन सब खबरों के बीच निर्देशन ने 'गदर 2' की तुलना 'मुगल-ए-आजम' (1960) और फिल्म 'शोले' (1975) से की है। उन्होंने खुलासा किया कि इंडस्ट्री के कई लोगों ने 2001 में आई 'गदर' को 'गटर' बताया था।

बयान

इंडस्ट्री ने 'गदर' को 'गटर' बताया था- अनिल

एक न्यूज पोर्टल को अनिल ने बताया, "भले ही 'गदर' एक बड़ी हिट बन गई थी, लेकिन कई लोग ऐसे थे जिन्होंने फिल्म का सम्मान नहीं किया। 'मुगल-ए-आजम' और 'शोले' के साथ भी यही हुआ था। इन फिल्मों ने पुरस्कार नहीं जीते, लेकिन जनता ने फिल्म को प्यार और सम्मान दिया।" उन्होंने कहा, "इंडस्ट्री ने 'गदर' को 'गटर' कहा था। मुझे अभी भी समझ नहीं आया कि लोग इतने कठोर क्यों थे। फिल्म को बेहद खराब समीक्षा मिली थी। "

फिल्म

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म 

'गदर 2' में अमीषा पटेल, मनीष वाधवा, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। जहां 'गदर' भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी थी, वहीं 'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है। टिकट खिड़की पर 11 अगस्त को 'गदर 2' का सामना अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' से होगा।