'गदर 2': बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 30-35 करोड़ रुपये कमा सकती है फिल्म
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गदर 2' आज (11 अगस्त) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
साल 2001 में 'गदर' आने के लगभग 22 साल बाद अब फिल्म का सीक्वल आया है, जिसको लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर 2' पहले दिन 30-35 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।
फिल्म को लगभग 4,000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
कहानी
भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी फिल्म
'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में मनीष वाधवा, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है।
इसमें तारा युद्ध के बीच पाकिस्तान में फंसे अपने बेटे को बचाने के लिए सरहद पार करते हुए नजर आएंगे।
पहली फिल्म
2001 में आई थी गदर
साल 2001 में आई पीरियड एक्शन ड्रामा 'गदर: एक प्रेमकथा' की गिनती बॉलीवुड की शानदार और यादगार फिल्मों में होती है।
अब करीब 2 दशक बाद फिल्म का सीक्वल आया है। हालांकि, इस बार कुछ किरदारों के चेहरे आपको 'गदर 2' में देखने को नहीं मिलेंगे, जिसमें अमरीश पुरी से लेकर ओमपुरी और मिथलेश चतुर्वेदी तक का नाम शामिल है।
बॉक्स ऑफिस 'गदर 2' का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' से होगा।