तलाक के बाद भी नहीं टूटा इन बॉलीवुड सितारों का रिश्ता, आज भी अच्छी दोस्ती कायम
बॉलीवुड में रिश्ते बनते-बिगड़ते देर नहीं लगती। कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने शादी के बाद तलाक लेकर एक-दूसरे की तरफ पीछे मुड़कर नहीं देखा। उधर कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने सालों बाद अपनी राहें अलग-अलग कर प्रशंसकों को हैरान कर दिया। हालांकि, तलाक के बाद भी उन जोड़ियों के बीच दोस्ती का एक खूबसूरत रिश्ता बरकरार है। इस फेहरिस्त में ऋतिक रोशन से लेकर आमिर खान तक कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।
आमिर खान-किरण राव
आमिर और किरण राव की पहली मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी। दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर दोनों ने 2005 में शादी कर ली। शादी के बाद आमिर और किरण ने बेटे आजाद का स्वागत किया। हालांकि, शादी के 15 साल बाद 2021 में दोनों ने तलाक की घोषणा की, जिसके सबको हैरत में डाल दिया। अब दोनों अपने बेटे आजाद के लिए दोस्त की तरह अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं।
ऋतिक रोशन-सुजैन खान
ऋतिक और सुजैन खान की जोड़ी की बॉलीवुड में मिसाल दी जाती थी। दोनों ने साल 2000 में लव मैरिज की थी, लेकिन जब 2014 में यानी शादी के 14 साल उन्होंने अलगाव की घोषणा की तो हर किसी को बड़ा सदमा लगा। हालांकि, उनका रिश्ता टूटने का असर उनके बच्चों पर न पड़े, इसलिए ऋतिक और सुजैन अक्सर अपने बच्चों के साथ घूमते-फिरते नजर आते हैं। सुजैन का ऋतिक के घरवालों से आज भी काफी अच्छा तालमेल है।
अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता था। दोनों साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान खान है। हालांकि, समय के साथ अरबाज और मलाइका की जिंदगी में कड़वाहट आने लगी। 2017 में अरबाज और मलाइका ने तलाक लिया। हालांकि, अलग होने के बाद आज भी कई मौकों पर दोनों साथ दिखते हैं। अरबाज दूसरी शादी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ कर चुके हैं।
फरहान अख्तर-अधुना भबानी और रणवीर शौरी-कोंकणा सेन
अभिनेता फरहान अख्तर ने अधुना भबानी से साल 2000 में शादी की थी, जो करीब 17 साल चली थी। हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों बच्चों की खातिर एक-दूसरे के साथ हैं और उनके बीच एक दोस्ती का रिश्ता कायम है। फरहान अब अभिनेत्री शिबानी दांडेकर के साथ अपना घर बसा चुके हैं। उधर रणवीर शौरी ने 2010 में कोंकणा सेन से शादी रचाई और 2015 में अलग हो गए। हालांकि, वे आज भी एक खूबसूरत रिश्ता साझा करते हैं।
अर्जुन रामपाल
अभिनेता अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया कई साल पहले एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। दोनों ने साल 2019 में तलाक ले लिया था, लेकिन वे आज भी दोस्ती का रिश्ता साझा करते हैं। अर्जुन कई मौकों पर मेहर की तारीफ करते दिखाई देते हैं।