धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच 'बिग बॉस 18' में नजर आएंगे युजवेंद्र चहल
क्या है खबर?
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। काफी समय से दोनों के अलग होने की खबरों से बॉलीवुड का बाजार गर्म है।
लगातार ये कयास लगाए जा रहे हैं कि धनश्री और युजवेंद्र के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
ताजा खबर यह है कि अब धनश्री से तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट
शो में श्रेयस अय्यर देंगे साथ
टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार एपिसोड में युजवेंद्र बतौर मेहमान नजर आ सकते हैं।
इस दौरान क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी उनके साथ इस शो में शामिल होंगे। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।
फिलहाल यह देखना होगा कि शो में युजवेंद्र अपनी पत्नी धनश्री से तलाक की अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।
तलाक
दिसंबर, 2020 में हुई थी युजवेंद्र-धनश्री की शादी
धनश्री और युजवेंद्र ने साल 2020 में धूमधाम से शादी की थी। बीते 22 दिसंबर को उनकी शादी को 4 साल हुए थे।
सोशल मीडिया पर इतने सक्रिय होने के बाद भी दोनों में किसी ने ही भी अपनी शादी की सालगिरह पर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया था।
धनश्री और युजवेंद्र ने एक-दूजे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ अपनी सारी तस्वीरें हटा दी हैं।