Page Loader
वरुण धवन के बाद अब शाहिद कपूर पर दांव लगाएंगे एटली, बनाएंगे ये मसालेदार फिल्म
शाहिद के साथ फिल्म बनाएंगे एटली

वरुण धवन के बाद अब शाहिद कपूर पर दांव लगाएंगे एटली, बनाएंगे ये मसालेदार फिल्म

Jan 09, 2025
03:23 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ दिनों से साउथ की फिल्मों के जाने-माने निर्देशक एटली लगातार चर्चा में हैं। उन्होंने पिछली बार फिल्म 'बेबी जॉन' बनाई। यह उनकी हिट फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक थी। हालांकि, फिल्म के हिंदी वर्जन में वरुण धवन नजर आए, जिन्हें दर्शकों ने बुरी तरह नकार दिया। बहरहाल, अब एटली अभिनेता शाहिद कपूर के साथ फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वह बड़े पर्दे पर शाहिद की सीटीमार एंट्री कराने वाले हैं।

रिपोर्ट

पिछले 5 महीनों से जारी मुलाकातों का सिलसिला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद पिछले 5 महीनों से एटली संग मुलाकात कर रहे हैं। वो एटली की एक मसालेदार फिल्म पर उनसे चर्चा कर रहे हैं, जिसका निर्देशन एटली के ही एक सहयोगी करने वाले हैं। एटली फिल्म के निर्माता होंगे। शाहिद को फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ-साथ इसमें अपना किरदार भी बेहद पसंद आया है। यह फिल्म किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म की नकल नहीं होगी। एटली अब 'बेबी जॉन' वाली गलती फिर नहीं दोहराना चाहते हैं।

किरदार

सामने आएगा शाहिद का जबरदस्त अवतार

एटली ने खुद इस बार टीम के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की है। यह एक ओरिजनल एक्शन फिल्म होगी। एटली को पूरा भरोसा है कि शाहिद उनकी इस फिल्म के लिए सबसे बेहतर होंगे। उनकी टीम अभी बहुत तेजी से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। यह बड़े बजट की फिल्म होने वाली है, जिसमें शाहिद का पहले कभी न देखा गया अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म के में उनके कई जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस होंगे।

पिछली फिल्में

शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के निर्देशक रह चुके एटली

बता दें कि एटली साल 2023 में तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का निर्देशन किया था। उनकी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इसके जरिए एटली ने बॉलीवुड में कदम रखा था। पिछली बार उन्होंने वरुण धवन को लेकर 'बेबी जॉन' बनाई। इस फिल्म से एटली बतौर निर्माता जुड़े, जिसका बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हश्र हुआ। फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई है।

आगामी फिल्में

शाहिद की आने वाली दूसरी फिल्में

शाहिद इन दिनों फिल्म 'देवा' काे लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब से इसका टीजर रिलीज हुआ है, इसे लेकर प्रशंसकों का उत्साह दोगुना हाे गया है। एक्शन से लबरेज यह फिल्म इस साल 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहिद पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। दूसरी ओर वह विशाल भारद्वाज की फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। इस फिल्म में शाहिद की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है।