
सुजैन खान के रिश्ते से खुश हैं उनकी मां, बोलीं- प्रतिष्ठित परिवार से हैं अर्सलान गोनी
क्या है खबर?
सुजैन खान आए दिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। खासकर जब से उनका नाम अभिनेता अर्सलान गोनी से जुड़ा है, उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों से खूब खरी-खोटी भी सुनने को मिलती है।
खैर, कोई कुछ भी कहता रहे, लेकिन सुजैन की मां ऋतिक रोशन से तलाक के बाद अब अर्सलान के उनकी बेटी के जिंदगी में आने से बेहद खुश हैं।
आइए जानें वह क्या कहती हैं।
खुशी
"मैं खुश हूं कि दोनों साथ में खुश हैं"
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुजैन की मां जरीन खान ने कहा, "अर्सलान ने कानून की पढ़ाई की है और वह जम्मू के एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें अभिनय में भी रुचि है। मैं उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं देती हूं। उनका परिवार बहुत अच्छा है और मुझे खुशी है कि सुजैन-अर्सलान एक साथ बेहद खुश हैं।"
जरीन ने बातचीत में यह भी बताया कि सुजैन और अर्सलान शादी करने पर विचार कर रहे हैं या नहीं।
बयान
आज साथ में खुश रहना किस्मत की बात- जरीन
सुजैन की दूसरी शादी की बात पर जरीन ने कहा, "फिलहाल तो दोनों अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। अगर आज आपको किसी के साथ रहकर खुशी मिलती है तो आप किस्मतवाले हैं। कोई नहीं जानता कि भविष्य ने आपके लिए क्या संजोकर रखा है। अब वो सदियों पुरानी धारणा गई कि आपको खुद को स्थापित या खुश रखने के लिए शादी करनी होगी। आज के दिन महिलाएं स्वतंत्र हैं और अपने फैसले खुद लेना बखूबी जानती हैं।"
इजहार-ए-इश्क
अर्सलान के जन्मदिन पर सुजैन ने जमकर बरसाया था प्यार
जरीन आगे कहती हैं, "शादी एक बंधन है, जो आपको जीवनभर के लिए बांधे नहीं रखता, इसलिए, मुझे यह देखकर खुशी हुई कि अर्सलान और सुजैन एक साथ खुश हैं और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"
बता दें कि सुजैन ने पिछले साल दिसंबर में अर्सलान के जन्मदिन एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर उन्हें अपने जीवन का सबसे बड़ा तोहफा बताया था।
सुजैन और अर्सलान की प्यारभरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं।
अलगाव
2013 में ऋतिक से अलग हुई थीं सुजैन
20 दिसंबर, 2000 को ऋतिक और सुजैन शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 6 साल बाद 2006 में ऋहान और 2008 में ऋदान का जन्म हुआ। 13 दिसंबर, 2013 को ऋतिक और सुजैन ने अपना 13 साल का रिश्ता खत्म कर दिया था।
सुजैन ही नहीं, बल्कि ऋतिक भी अपनी प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेत्री सबा आजाद के साथ ऋतिक का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। दोनों अक्सर साथ दिखते हैं।