#NewsBytesExplainer: टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी कैसे बनाती है कलाकार को स्टार, क्या होती है भूमिका?
बॉलीवुड के कई सितारे हॉलीवुड का रुख कर चुके हैं। पिछले दिनों रणवीर सिंह ने जानी-मानी विदेशी टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी WME से हाथ मिलाए। दरअसल, अब वह हॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने ग्लोबल एंटरटेनमेंट एजेंसी विलियम मॉरिस एंडेवर (WME) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। बॉलीवुड के कई सितारे हॉलीवुड टैलेंट एजेंसियों से जुड़े हुए हैं। आखिर किस चिड़िया का नाम है टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी और यह काम कैसे करती है, आइए जानते हैं।
हॉलीवुड एजेंसी से जुड़कर रणवीर का क्या फायदा?
रणवीर के WME से जुड़ने के बाद फायदा ये होगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर उनका प्रचार-प्रसार किया जा सकेगा। यह एजेंसी हॉलीवुड में उनका प्रतिनिधित्व करेगी। इससे नाता जुड़ने के बाद उन्हें विदेशी प्रस्तावों के लिए खुद हाथ-पैर नहीं मारने पड़ेंगे और उनके लिए हॉलीवुड का रुख करना आसान हो जाएगा। इसका मतलब है कि रणवीर ने हॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने के लिए कमर कस ली है। अब विदेशी टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट दिलाने में उनकी मदद करेगी।
क्या काम करती है टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी?
बॉलीवुड के पीछे भी एक दुनिया है। एजेंसियों, एजेंटों और मैनेजरों की दुनिया। ये लोग सितारों का सारा काम संभालते हैं। विज्ञापन से लेकर फिल्में या टीवी शो दिलाते हैं। ये खुद को स्टार मेकर्स कहलाना पसंद करते हैं। टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी एक एक्टर, लेखक, खिलाड़ी, निर्देशक, निर्माता, गायक, संगीतकार, कॉमेडियन या डिजिटल एक्टर किसी की भी हो सकती है। कुल मिलाकर किसी भी कलाकार का नेतृत्व करने का जिम्मा एक टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी या एजेंट पर ही होता है।
इन्हीं के जिम्मे होते हैं ये सारे काम
कलाकारों के साक्षात्कार से लेकर हर छोटे-बड़े सभी कार्यक्रमों का आयोजन एजेंसी ही कराती हैं। उन्हें किन पार्टियों में शामिल होना चाहिए? ब्रांड एसोसिएशन के लिए कौन-सी कंपनी बेहतर है? ये सब एजेंसियां ही तय करती हैं। कलाकारों के टाइम मैनेजमेंट में इनकी भूमिका अहम होती है। उनकी निजी जिंदगी में चल रही उठा-पटक से लेकर पेशेवर जिंदगी से जुड़े किसी भी विवाद को लेकर मीडिया से कैसे निपटना है, ये परामर्श भी कलाकारों को एजेंसी ही देती है।
हॉलीवुड से बढ़ा टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी का चलन
पहले बॉलीवुड कलाकार अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग प्रबंधक नियुक्त करते थे। उदाहरण के लिए प्रचार से जुड़े काम को और निर्माताओं के साथ उनके कामकाज के संबंध में बातचीत करने के लिए अलग से मेनेजर हायर किया जाता था। अब हॉलीवुड की तरह ही बॉलीवुड सितारे भी अपने लिए टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी नियुक्त करते हैं, जिस पर उनकी साख की पूरी जिम्मेदारी होती है। उनके काम का पूरा लेखा-जोखा अक्सर टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के पास होता है।
बॉलीवुड का हाॅलीवुड से करार
आलिया भट्ट ने 2021 में WME संग हाथ मिलाया था। फ्रीडा पिंटो ने भी इसी एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। ऋतिक रोशन ने 2020 में हॉलीवुड की टैलेंट एंजेसी 'द ग्रैश' के साथ सौदा किया था। दीपिका पादुकोण ने 2021 में अमेरिका की एक टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ICM पार्टनर्स को हॉलीवुड में अपना नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंप दी थी, वहीं अभिनेता विद्युत जामवाल ने 2021 में मशहूर हॉलीवुड टैलेंट एजेंसी वंडर स्ट्रीट के साथ डील की थी।
भंसाली और राजामौली भी कर चुके डील
संजय लीला भंसाली के भंसाली प्रोडक्शन बैनर ने इसी साल WME के साथ डील की है। वह भी विदेशी धरती पर अपनी लीला दिखाने को तैयार हैं। उनसे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' दे चुके एसएस राजामौली ने हॉलीवुड एजेंसी CAA के साथ डील की थी।
क्लाइंट को हमेशा लाइमलाइट में रखती है टैलेंट एजेंसी
टैलेंट एजेंसी का काम अपने क्लाइंट के काम का प्रचार-प्रसार करना है। कलाकार को प्राजेक्ट दिलाने में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। एक टैलेंट एजेंट अपने क्लाइंट के साथ ढाल बनकर खड़ा रहता है। किसी भी क्लाइंट को फिल्म या शो दिलाने के लिए किस दिशा में और कैसे काम करना है, यह माथापच्ची एजेंट की ही होती है। कलाकार जो कुछ भी करते हैं, उसके पीछे दिमाग एजेंट का ही होता है, जाे हमेशा उन्हें लाइमलाइट में रखता है।
बॉलीवुड की मशहूर टैलेंट एजेंसियां
अगर बॉलीवुड की लोकप्रिय टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियों की बात करें तो इस सूची में क्वान सबसे ऊपर है, जिसका नाम बदलकर अब कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क कर दिया गया है। दीपिका पादुकोण से लेकर कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और कृति सैनन जैसे कई कलाकार इस एजेंसी से जुड़े हुए हैं। मैट्रिक्स भारत की मशहूर सेलेब्रिटी टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है, जो आमिर खान, कैटरीना कैफ और करीना कपूर जैसे कई कलाकारों का काम संभालती है।
अन्य लोकप्रिय टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियां
लोकप्रिय भारतीय टैलेंट एजेंसियों में ब्लिंग एंटरटेनमेंट, यशराज फिल्म्स की YRF टैलेंट, करण जौहर की धर्मा कॉर्नरस्टोन, सोनी एंटरटेनमेंट टैलेंट वेंचर्स, ग्लोबोस्पोर्ट, परसेप्ट टैलेंट मैनेजमेंट, सिनेयुग और मुकेश छाबड़ा कास्टिंग कंपनी शामिल हैं, वहीं इनेगा 1990 से फैशन और मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय है।