'नाटू-नाटू': हॉलीवुड में गूंजा भारत का नाम, भारतीय सिनेमा के लिए क्यों खास है ये जीत?
क्या है खबर?
'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर भी अपने नाम कर लिया है, जिसके बाद न सिर्फ भारतीय सिने प्रेमियों को गर्व करने का मौका मिला है, बल्कि विदेशी जमीं पर भी भारत का खूब मान बढ़ा है।
जोशीले और कदमों को लट्टू की तरह नचाने वाले इस गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था।
किसी की भी धड़कनें बढ़ा देने वाले 'नाटू-नाटू' की यह जीत भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी जीत है, आइए जानते हैं कैसे।
उपलब्धि
पहली बार किसी भारतीय गाने को ऑस्कर में मिला नामांकन
ऑस्कर 2023 में 'नाटू-नाटू' को 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' की श्रेणी में नामांकन मिला था, जो बेशक भारत के इतिहास में गौरवान्वित करने वाला पल था। ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी भारतीय फिल्म के गीत को इस श्रेणी के लिए नामांकन मिला।
ऑस्कर पुरस्कार में भारत की ओर से हर साल कई फिल्में भेजी जाती हैं, लेकिन ऑस्कर जीतना ही नहीं, बल्कि ऑस्कर नामांकन में भी जगह बनाना फिल्मों का नाम इतिहास में दर्ज करवाने जैसा माना जाता है।
जीत
पहली बार ओरिजनल गाने की श्रेणी में भारतीय फिल्म का कब्जा
नामांकन के बाद अब 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीत भी लिया है, जो न सिर्फ भारत के लिए गौरवशाली और शानदार पल है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी बहुत खास है। वो इसलिए, क्योंकि ओरिजनल गाने के रूप में इस पुरस्कार को पाने वाली 'RRR' पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
इससे पहले कभी किसी भारतीय फिल्म को ओरिजनल गाने की श्रेणी में ऑस्कर नहीं मिला था। ऐसे में 'RRR' भारतीय सिनेमा के लिए सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी है।
लाइव परफॉर्मेंस
पहली बार किसी भारतीय गाने की लाइव परफॉर्मेंस
ऑस्कर के लंबे इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी भारतीय गाने को लाइव परफॉर्म किया गया।
जैसे ही समारोह में दीपिका पादुकोण ने 'नाटू-नाटू' की लाइव परफॉर्मेंस का ऐलान किया, दर्शकों ने जमकर सीटियां और तालियां बजाईं और परफॉर्मेंस पूरी होने के बाद दुनियाभर में इसका डंका बजने लगा।
ऑस्कर में इसे स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज की जबरदस्त लाइव परफॉर्मेंस ने समारोह में मौजूद दर्शकों को उठ खड़ा कर जोश से भर दिया।
मिसाल
भारतीय संगीत की ताकत का अद्भुत उदाहरण
'नाटू-नाटू' की ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया है कि गीत-संगीत के मामले में भारत किसी से कम नहीं। इसने रिहाना से लेकर लेडी गागा जैसी संगीत की दिग्गज हस्तियों को पछाड़ भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का कद हॉलीवुड में और ऊंचा कर दिया है।
इसकी सफलता भारत और भारतीय सिनेमा के लिए महज एक गर्व का पल नहीं, बल्कि उससे कहीं बढ़कर है।
भारतीय नृत्य और संगीत में कितनी गहराई और खूबसूरती है, इसका सबूत 'नाटू-नाटू' ने दिया है।
प्यार
पहली बार किसी भारतीय फिल्म को दुनियाभर में मिला इतना प्यार
'RRR' से पहले इतने बड़े स्तर पर आज तक कोई भारतीय फिल्म दुनियाभर में चर्चा का विषय नहीं बनी। दुनियाभर के दिग्गज निर्देशक और कलाकार इस फिल्म और इसके गाने 'नाटू-नाटू' की तारीफ कर चुके हैं।
हॉलीवुड स्टार जोनाथन मेजर्स कई बार यह फिल्म देख चुके हैं, वहीं जेम्स कैमरून ने दो बार 'RRR' देखी। वह इस फिल्म के एक्शन और भव्यता से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।
स्टीवन स्पीलबर्ग भी फिल्म की कहानी और कलाकारों का अभिनय देख हैरान हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने भी बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में 2009 में ऑस्कर जीता था। हालांकि, उन्हें यह पुरस्कार किसी भारतीय फिल्म के लिए नहीं, बल्कि ब्रिटिश फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के गाने 'जय हो' के लिए मिला था।
गर्व
भारत ने पहली बार जीते 2 ऑस्कर
इस बार भारत की तरफ से न सिर्फ 'नाटू-नाटू', बल्कि निर्माता गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने भी ऑस्कर जीता है।
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में 'हॉलआउट', 'हाउ डू यू मेजर अ ईयर', 'द मार्था मिशेल अफेक्ट' और स्ट्रेंजर एट द गेट' शामिल थीं और 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने सबको पछाड़ ऑस्कर अपने नाम किया।
इसी के साथ भारत ने पहली बार एकसाथ 2 ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है।