'आदिपुरुष' के आपत्तिजनक संवादों पर मनोज मुंतशिर की सफाई, बोले- जानबूझकर लिखा
ओम राउत द्वारा निर्देशित चर्चित फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ गई है। फिल्म का जोर-शोर से प्रचार हो रहा था और निर्माताओं का दावा था कि यह फिल्म नई पीढ़ी और बच्चों को रामायण से जोड़ेगी। हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई तो पासा पलट गया। हर कोई रामायण से छेड़छाड़ के लिए इसकी जमकर आलोचना कर रहा है। फिल्म के आपत्तिजनक संवाद पर लेखक मनोज मुंतशिर चौतरफा घिरे हुए हैं। अब उन्होंने इस पर अपनी सफाई दी है।
फिल्म में क्या था आपत्तिजनक?
फिल्म में रामायण के किरदारों को लेकर बवाल मचा है। इसके अलावा हनुमान जी का एक संवाद है, जिसके कारण फिल्म कटघरे में है। दरअसल, फिल्म में लंका दहन के पहले हनुमान इंद्रजीत से कहते हैं, "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की।" सोशल मीडिया पर इस दृश्य के वीडियो खूब शेयर हो रहे हैं और ऐसा लिखने के लिए हर कोई मनोज मुंतशिर की आलोचना कर रहा है।
विचार करके लिखे गए हैं बजरंग बली के संवाद- मुंतशिर
एक टीवी चैनल से बातचीत में मुंतशिर ने कहा कि उन्होंने सोच-समझकर यह लिखा था। बकौल मुंतशिर, रामायण में कई किरदार हैं, उनके चरित्र और बोलचाल में विविधता होनी चाहिए। इस तरह की भाषा इसे सरल बनाने के लिए इस्तेमाल की गई है। उन्होंने कहा, "यह कोई गलती नहीं है। बारीकी से विचार करके बजरंग बली के संवाद लिखे हैं। अगर फिल्म में कई किरदार हैं, तो सभी एक भाषा नहीं बोल सकते।"
'...बाप की' संवाद पर यह बोले मुंतशिर
'तेरे बाप की' पर सवाल करने पर मुंतशिर ने इसे लिखने की वजह बताई। उन्होंने कहा इस देश में रामायण पढ़ने के अलावा सुनने की भी परंपरा है और अधिकांश रामायण इसी भाषा में सुनाई जाती है। उन्होंने कहा, "हमारे यहां दादी-नानी इसी तरह से रामायण सुनाती हैं। जिस संवाद की आप बात कर रहे हैं, देश के बड़े-बड़े संत और कथा वाचक ऐसे ही रामायण सुनाते हैं। ऐसा लिखने वाला मैं पहला व्यक्ति नहीं हूं।"
फिल्म की हो रही चौतरफा आलोचना
'आदिपुरुष' काफी समय से चर्चा में थी। फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सैनन ने जानकी और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है। 500 करोड़ रुपये से ज्यादा बजट में बनी यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई। फिल्म की तुलना एनिमेटेड फिल्म से हो रही है। रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने फिल्म पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। फिल्म को प्रतिबंधित करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
जाने-माने गीतकार हैं मनोज मुंतशिर
मनोज मुंतशिर अपनी दमदार कविताओं और गीतों के लिए पसंद किए जाते हैं। मुंतशिर 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा', 'तेरी गलियां', 'तेरी मिट्टी', 'तेरे संग यारा' समेत गाने लिख चुके हैं। वह अपने राजानीतिक टिप्पणियों के लिए भी चर्चा में रहते हैं। वह पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। उन पर आरोप लगा था कि 'तेरी मिट्टी' एक पाकिस्तानी गाने की कॉपी है। तब उन्होंने कहा था कि अगर यह साबित हुआ तो वह लिखना छोड़ देंगे।