Page Loader
शाहरुख खान संग 'कॉफी विद करण' में डेब्यू करेंगे आर्यन खान, जानिए कब आएगा नया सीजन 
शाहरुख खान के साथ 'कॉफी विद करण' का हिस्सा बनेंगे आर्यन खान

शाहरुख खान संग 'कॉफी विद करण' में डेब्यू करेंगे आर्यन खान, जानिए कब आएगा नया सीजन 

लेखन मेघा
Jun 17, 2023
02:47 pm

क्या है खबर?

फिल्म निर्माता करण जौहर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन को लाने की तैयारी कर रहे हैं। शो में करण फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे से बातों-बातों में कई खुलासे करा लेते हैं, जो खूब सुर्खियां बटोरते हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि 'कॉफी विद करण 8' की शुरुआत करण शाहरुख खान के साथ करने वाले हैं। अब कहा जा रहा है कि किंग खान के साथ उनके बेटे आर्यन खान चैट शो का हिस्सा बनेंगे।

विस्तार

पिछले सीजन का हिस्सा नहीं बने थे शाहरुख

शाहरुख ने इस साल 'पठान' के साथ बड़े पर्दे पर 4 साल बाद वापसी की थी और बीते साल वह अपनी फिल्म की तैयारी में ही जुटे हुए थे। इसी के चलते वह 'कॉफी विद करण 7' का हिस्सा नहीं बन पाए थे। ऐसे में अब फिल्म निर्माता चाहते हैं कि वह अपने शो की शुरुआत शाहरुख के साथ करे और उनसे उनकी फिल्म की सफलता और निजी जिंदगी के बारे में बातें कर सके।

विस्तार

आर्यन के साथ गौरी खान भी बनेंगी शो का हिस्सा?

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख के करण के चैट शो का हिस्सा बनने के पीछे की वजह 'पठान' को मिली बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं बल्कि बेटे आर्यन का डेब्यू है। रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख और आर्यन पहली बार ऐसे कैमरे के आगे बात करते हुए नजर आएंगे और ऐसे में उनके साथ गौरी खान भी इसका हिस्सा बन सकती हैं। ज्ञात हो कि 'कॉफी विद करण 8' अगस्त या सितंबर में डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगा।

विस्तार

इस बार साउथ सितारे भी आएंगे शो में नजर

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कॉफी विद करण 8' में इस बार बॉलीवुड ही नहीं साउथ सिनेमा के भी मशहूर सितारे और जोड़ियां भाग लेने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यश, अल्लू अर्जुन और ऋषभ शेट्टी चैट शो में नजर आएंगे। यश अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ तो अल्लू अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ शो का हिस्सा बनेंगे। अगर दोनों सितारे अपनी पत्नियों के साथ शो में आते हैं तो ऐसा पहली बार होगा।

विस्तार

आर्यन अपनी वेब सीरीज पर कर रहे काम

आर्यन ने हाल ही में अपने लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड को लॉन्च किया था, जिसके विज्ञापन का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। आर्यन ने इस विज्ञापन का न सिर्फ निर्देशन किया बल्कि शाहरुख के साथ स्क्रीन भी साझा की थी। अब आर्यन अपनी वेब सीरीज 'स्टारडम' लाने की तैयारी में हैं, जो फिल्म उद्योग की कहानी बयां करेगी। इसमें लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका है तो रणबीर कपूर, शाहरुख और रणवीर सिंह कैमियो करेंगे।

जानकारी

शाहरुख की आगामी फिल्में

शाहरुख अब जल्द ही एटली की 'जवान' में नयनतारा के साथ नजर आने वाले हैं, जो 7 सितंबर को रिलीज होगी। इसके बाद वह राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में तापसी पन्नू के साथ दिखाई देंगे और सलमान खान की 'टाइगर 3' में उनका कैमियो है।