
बॉक्स ऑफिस: पहले दिन 'आदिपुरुष' की जबरदस्त शुरुआत, 'जरा हटके जरा बचके' का ऐसा रहा हाल
क्या है खबर?
लंबे इंतजार के बाद 16 जून को सिनेमाघरों में ओम राउत की 'आदिपुरुष' ने दस्तक दे दी है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।
हालांकि, यह पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में कामयाब रही है, वहीं इसकी वजह से 'जरा हटके जरा बचके' को दर्शक नहीं मिले।
इतना ही नहीं 'द केरल स्टोरी' की सिनेमाघरों से ही छुट्टी हो गई है।
आइए जानते हैं किसने कितनी कमाई की।
कमाई
'आदिपुरुष' ने की इतनी कमाई
'आदिपुरुष' को करीब 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी।
सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 86.5 करोड़ के साथ शानदार शुरुआत की है।
इसमें तेलुगू में सबसे ज्यादा 50 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं हिंदी में 35 करोड़, मलयालम में 0.4 करोड़, तमिल में 0.7 करोड़ और कन्नड़ में 0.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
कमाई
'पठान' से आगे नहीं निकली 'आदिपुरुष'
अभी तक आए आंकड़ों के अनुसार, 'आदिपुरुष' ने हिंदी में पहले दिन 35 करोड़ का कलेक्शन किया है।
ऐसे में यह शाहरुख खान की 'पठान' के पहले दिन की हिंदी में 57 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है।
यह यश की 'KGF चैप्टर 2' से भी पीछे रही है, जिसने हिंदी में पहले दिन 54 करोड़ कमाए थे।
'आदिपुरुष' 'ब्रह्मास्त्र' के पहले दिन की 36 करोड़ कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ तीसरे स्थान पर आ सकती है।
कमाई
'जरा हटके जरा बचके' की कमाई में गिरावट
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन अब 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद इसकी कमाई में गिरावट आई है।
सैकनिल्क के अनुसार, लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने अपनी रिलीज के 14वें दिन 1.98 करोड़ रुपये कमाए थे तो अब 15वें इसकी कमाई 90 लाख रुपये हो गई है। ऐसे में अब इसका कुल कलेक्शन 63.90 करोड़ हो गया है।
कमाई
'द केरल स्टोरी' का पत्ता साफ
सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' 5 मई को रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई थी। फिल्म को पहले जहां विरोध का सामना करना पड़ा तो रिलीज के बाद दर्शकों ने इसे पसंद किया।
फिल्म छठे हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही और अब 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद सिनेमाघरों से इसका पत्ता साफ हो गया है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 42वें दिन तक 241.24 करोड़ का कलेक्शन किया।