गोल्डन ग्लोब 2024 में 'ओपेनहाइमर' का बोलबाला, क्रिस्टोफर नोलन बने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
क्या है खबर?
मनोरंजन की दुनिया में हर साल ऑस्कर से पहले गोल्डन ग्लोब पुरस्कार का इंतजार रहता है। इस पर दुनियाभर के दर्शकों की निगाहें होती हैं और हों भी क्यों न, यह फिल्म और टीवी की दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार जो है।
इस समारोह में नामांकन पाने वालों के नाम सामने आने के बाद से इसे लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर था।
अब आखिरकार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार पाने वाले विजेताओं के नाम का ऐलान कर दिया गया है।
उपलब्धि
'ओपेनहाइमर' ने बिखेरा जलवा
मोशन पिक्चर की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब रॉबर्ट डाउनी ने फिल्म 'ओपेनहाइमर' के लिए जीता।
इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार क्रिस्टोफर नोलन ने जीता। यह उनका पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार है।
यही नहीं, मोशन पिक्चर ड्रामा में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी इसी फिल्म के अभिनेता सिलियन मर्फी को मिला।
बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर और बेस्ट मोशन ड्रामा पिक्चर का पुरस्कार भी 'ओपेनहाइमर' को मिलाञ
नॉमिनेशन
कहां चूकी और कहां जीती 'बार्बी'?
गोल्डन ग्लोब्स 2024 में मोशन पिक्चर, म्यूजिकल और कॉमेडी की श्रेणी में 'बार्बी' से मार्गोट रोबी पुरस्कार पाने से चूक गईं। उनकी बजाय एम्मा स्टोन 'पूअर थिंग्ज' के लिए बाजी मार गईं। बेस्ट स्क्रीनप्ले मोशन पिक्चर की श्रेणी में भी 'बार्बी' को हार का सामना करना पड़ा।
बेस्ट पिक्चर का खिताब भी 'पूअर थिंग्स' को मिला।
हालांकि, मोशन पिक्चर बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के अलावा सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट की श्रेणी में इसने पुरस्कार हासिल किया।
श्रेणियां
'ओपेनहाइमर' ने कुल इन श्रेणियों में की थी पुरस्कार की दावेदारी
फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने भी कई श्रेणियों में नामांकन हासिल किया था। इसमें जहां एमिली ब्लंट को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नामित किया गया था, वहीं क्रिस्टोफर नोलन सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले की श्रेणी में नॉमिनेट हुए थे।
इसी फिल्म के अभिनेता रॉबर्ट डाउन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में तो सिलियन मर्फी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकन मिला था। बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर और बेस्ट पिक्चर (ड्रामा) की श्रेणी में फिल्म ने नामांकन पाया था।
फिल्म
क्या है 'ओपेनहाइमर' की कहानी?
यह फिल्म एक बायोग्राफी ड्रामा है, जो अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी में झांकने का मौका देती है, जिन्हें 'परमाणु बम के जनक' के रूप में जाना जाता है।
फिल्म अमेरिकी सेना के लिए ओपेनहाइमर के नेतृत्व में 'ट्रिनिटी' कोड नाम से दुनिया के पहले परमाणु परीक्षण की कहानी है। इसमें परीक्षण से पहले और उसके बाद की घटनाओं का वर्णन है।
हालांकि, भगवद गीता का अपमान करने के कारण यह काफी विवादों में भी रही थी।
अन्य पुरस्कार
अन्य श्रेणियों में इन्हें मिला पुरस्कार
लिमिटेड सीरीज में सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री का खिताब अली वॉन्ग ने 'बीफ' के लिए जीता।
स्टीवन येउन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का गोल्डन ग्लोब अपने नाम किया। मोशन पिक्चर के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक महिला कलाकार का गोल्डन ग्लोब डे'वाइन जॉय रैंडोल्फ, एलिजाबेथ डेबिकी ने सीरीज 'द क्राउन' के लिए सवश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब मैथ्यू मैकफेडेन को 'सक्सेशन' के लिए मिला।
आयो एडेबिरी ने टीवी कॉमेडी की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता।
जानकारी
बेस्ट पिक्चर बनी 'एनाटॉमी ऑफ फॉल'
सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले का पुरस्कार 'एनाटॉमी ऑफ फॉल' को मिला। गैर-अंग्रेजी भाषा में बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार भी इसी फिल्म को मिला। रिकी गेरवाइस टीवी के सर्वश्रेष्ठ स्टैंडअप कॉमेडियन तो सर्वश्रेष्ठ टीवी फीमेल एक्ट्रेस सारा स्नूक बनीं। बेस्ट ड्रामा सीरीज का खिताब 'सक्सेशन' ने जीता।
शुरुआत
कब हुई थी गोल्डन ग्लोब पुरस्कार की शुरुआत?
यह गोल्डल ग्लोब्स का 81वां संस्करण था, जिसकी मेजबानी जाने-माने कॉमेडियन जो कॉय ने की। इस साल गोल्डन ग्लोब्स के नामांकन में फिल्म और टीवी जगत से 27 पुरस्कार श्रेणियां शामिल थीं।
इसमें सिनेमैटिक व बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट और बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन ऑन टेलीविजन जैसी 2 नई श्रेणियां शामिल की गई थीं।
1944 में इन पुरस्कारों की शुरुआत हुई थी। शुरुआत में यह पुरस्कार सिर्फ फिल्मों के लिए दिया जाता था। 1956 में इसमें टीवी को शामिल किया गया था।