सूर्या बने ऑस्कर समिति में शामिल होने वाले पहले तमिल अभिनेता, निभाई ये जिम्मेदारी
साउथ के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक सूर्या मुश्किल से मुश्किल किरदार बड़ी सहजता से कर लेते हैं। पिछली बार उनकी फिल्म 'जय भीम' को दर्शकों के साथ समीक्षकों से भी खूब वाहवाही मिली थी। यह उनकी लोकप्रियता का ही नतीजा है कि ऑस्कर पुरस्कार देने वाली एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेज की सदस्यता उन्हें दी गई है और वह ऑस्कर समिति का हिस्सा बनने वाले पहले तमिल अभिनेता हैं। अब उन्होंने इसके लिए वोटिंग भी कर ली है।
सूर्या ने किया वोट तो प्रशंसकों में मची खलबली
सूर्या ने ऑस्कर के लिए वोट देने के बाद एक स्क्रीनशॉट ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ साझा कर लिखा, 'वोटिंग हो गई है।' उनके इस पोस्ट के बाद प्रशंसक यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर उन्होंने वोट किसे दिया? एक फैन ने लिखा, 'नाटू नाटू को दिया क्या?' एक ने लिखा, 'आपने पक्का 'गन मैवरिक' के लिए टॉम क्रूज को वोट किया, क्योंकि आप उनके फैन हैं।' ज्यादातर प्रशंसक इसे साउथ के लिए गर्व का पल बता रहे हैं।
यहां देखिए सूर्या का पोस्ट
काजोल को भी मिला ऑस्कर समिति में शामिल होने का मौका
इस साल सदस्य बनने के लिए आमंत्रित की गईं काजोल हिंदी फिल्म जगत की एकमात्र अभिनेत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके पति अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी थी। काजोल इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर चुकी हैं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ऑस्कर विजेता एआर रहमान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, विद्या बालन, आमिर खान, सलमान खान, अली फजल, आदित्य चोपडा, गुनीत मोंगा, एकता कपूर और शोभा कपूर पहले ही एकेडमी के सदस्य हैं।
रीमा कागती को लेखक की श्रेणी में मिला निमंत्रण
इस साल रीमा कागती को लेखक की श्रेणी में निमंत्रण भेजा गया। रीमा, जोया अख्तर के साथ 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'तलाश' और 'गली बॉय' जैसी कई शानदार फिल्मों की सह-लेखक रही हैं और इसी के चलते उन्हें ऑस्कर समिति की सदस्यता दी गई।
397 लोगों को मिला था समिति का निमंत्रण
पिछले साल जून में कुल 397 नए लोगों को सदस्यता के लिए न्योता दिया गया था। सूची में वो कलाकार शामिल थे, जिन्होंने थिएट्रिकल मोशनल पिक्चर में योगदान दिया। सदस्यता का चुनाव करते वक्त पेशेवर योग्यताएं, प्रतिनिधित्व के लिए उनका कमिटमेंट और समर्पण देखा जाता है। 53 देशों के लोगों को सदस्यता का निमंत्रण भेजा गया। सूर्या 'जय भीम' और 'सूराराय पोट्टरू' जैसी फिल्मों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबकी नजरों में आए। ऑस्कर 2023 का आयोजन 12 मार्च को होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्कर के लिए फिल्म या कलाकार का चयन करने के लिए चयनकर्ताओं की एक समिति बनाई जाती है। इस समिति में हर साल कुछ नए सदस्य शामिल किए जाते हैं। इसमें एक्टर से लेकर डायरेक्टर तक कई अलग-अलग श्रेणियों में वोटिंग की जाती है।
साउथ में बोलती है सूर्या की तूती
सूर्या तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं, लेकिन उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। सूर्या को पहचान फिल्म 'नंदा' से मिली। इस फिल्म के लिए उन्हें तमिलनाडु स्टेट फिल्म पुरस्कार समारोह में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। 2010 में उन्होंने फिल्म 'रक्त चरित्र' में काम किया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर का स्क्रीन अवॉर्ड मिला। सूर्या की फिल्म 'जय भीम' ऑस्कर के यूट्यूब चैनल पर दिखाई जाने वाली पहली तमिल फिल्म बनी थी।