गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 का जल्द होगा आगाज, भारत में कब और कहां देख सकेंगे आप?
क्या है खबर?
मनोरंजन की दुनिया के कलाकारों को सम्मानित करने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जल्द ही आयोजित किए जाने वाले हैं। ऐसे में इसको लेकर सभी काफी उत्साहित हैं।
विदेशी धरती पर आयोजित किए जाने वाले इस समारोह को लेकर भारतीयों में भी गजब का उत्साह देखने को मिलता है। ऐसे में आज हम आपको गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।
चलिए जानते हैं इन्हें भारत में कब और कहां देख सकेंगे आप।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स
हुए कई बदलाव
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के 81वें संस्करण को नया रूप देने के लिए इस समारोह में बहुत से नए तत्वों का इस्तेमाल किया जाना है। दरअसल, इस बार समारोह को होस्ट करने वाले व्यक्ति से लेकर इसकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है।
कुछ समय पहले शुरू की गई नामांकन प्रक्रिया के बाद अब इस समारोह से जुड़ी बहुत सी जानकारी सामने आई है, जिसमें मेजबान के नाम से लेकर इसकी तारीख और समय भी शामिल है।
होस्ट
कौन करेगा मेजबानी?
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 की मेजबानी प्रसिद्ध अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन जो कोय करते नजर आएंगे। वह इस प्रतिष्ठित समारोह के 81वें संस्करण में अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसने की कोशिश करते दिखाई देंगे।
जो को कॉमेडी सेंट्रल और नेटफ्लिक्स पर अपने स्टैंड-अप स्पेशल कार्यक्रमों के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने हाल ही में 'फनी इज फनी वर्ल्ड टूर' शुरू किया है। देखना यह होगा कि दर्शकों को उनकी प्रस्तुति कैसी लगती है।
जानकारी
कब और कहां देख पाएंगे आप?
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन अमेरिका में 7 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन बेवर्ली हिल्स स्थित बेवर्ली हिल्टन होटल में होगा।
समारोह का सीधा प्रसारण अमेरिका में CBS पर रात 8 बजे/शाम 5 बजे होगा। अवार्ड शो देखने के लिए उत्सुक लोगों के लिए, CBS अपने ऐप और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'पैरामाउंट+' पर भी इसकी स्ट्रीमिंग का एैलान किया है, वहीं भारत में दर्शक पुरस्कार समारोह 8 जनवरी को सुबह 6.30 बजे लायंसगेट प्ले पर देख सकते हैं।
नामांकन
नामांकन में दिखा 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' का जलवा
कुछ समय पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नामांकन का एलान किया गया था। इसमें पिछले साल रिलीज हुई दो फिल्मों का जलवा देखने को मिला। यह दो फिल्में और कोई नहीं बल्कि 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' थीं। जहां 'बार्बी' सबसे ज्यादा नौ नामांकन हासिल में कामयाब रही, वहीं क्रिस्टोफर नोलन निर्देशित फिल्म ने आठ श्रेणियों में नामांकन प्राप्त किया।
बता दें, 'बार्बी'-'ओपेनहाइमर' का बॉक्स ऑफिस पर भी टकराव देखने को मिला था। दोनों ही फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पहली बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन 1944 में किया गया था। लॉस एंजेलिस के विदेशी पत्रकारों ने 1943 में 'हॉलीवुड फॉरेन करेस्पॉन्डेंट असोसिएशन' नाम का एक संगठन बनाया था। इसने फिल्मों को सम्मानित करने के लिए इस समारोह का आयोजन किया था।