गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की नामांकन सूची जारी, बेस्ट एक्ट्रेस में लेडी गागा का भी नाम
इस साल के लिए गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स दावेदारों की घोषणा कर दी गई है। ये अवार्ड्स 6 जनवरी, 2019 को दिए जाएंगे, जिसमें सभी बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेसेस, सपोर्टिंग एक्टर-एक्ट्रेसेस, टीवी एक्टर-एक्ट्रेसेस को अवॉर्डस से सम्मानित किया जाएगा। बेस्ट एक्ट्रेस के लिए सिंगर लेडी गागा का भी नामांकन हुआ है। लेडी गागा फिल्म 'अ स्टार इज़ बॉर्न' के लिए नामांकित की गईं हैं, जिसे ब्रैडली कूपर ने निर्देशित किया है।
ऑफिशियल अकाउंट पर जारी की पूरी सूची
गोल्डन ग्लोब अवार्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर घोषणा करते हुए सभी नामांकित एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की पूरी सूची गुरुवार को जारी कर दी है। इस सूची में फिल्म 'अ स्टार इज़ बॉर्न' और 'द फेवरेट एंड ग्रीन बुक' को तीन नामांकन मिले है। बेस्ट फिल्म के नामांकन में 'ब्लैक पैंथर' को भी जगह मिली है। बता दें कि अभिनेत्री सैंड्रा ओ और एंडी सैमबर्ग 2019 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की मेजबानी करेंगे।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नामांकन की सूची
'अ स्टार इज़ बॉर्न' के लिए ब्रैडली कूपर का नाम भी शामिल
बेस्ट एक्टर की लिस्ट में हैंडसम ब्रैडली कूपर को फिल्म 'अ स्टार इज़ बॉर्न', जॉन डेविड वॉशिंगटन को फिल्म 'ब्लैक लैंसमैन' (BlacKkKlansman) के लिए चुना गया है। सूची में लुकस हेड्ग्स का भी नाम शामिल है। इसके साथ ही बेस्ट एक्ट्रेस इन ए मोशन पिक्चर ड्रामा कैटेगरी के लिए सिंगर लेडी गागा के अलावा ग्लेन क्लोज फिल्म 'द वाइफ' के लिए, निकोल किडमैन 'डिस्ट्रॉयर' के लिए और दो अन्य एक्ट्रेस इस सूची में शामिल हैं।
फिल्म 'ब्लैक पैंथर' भी नामांकित
इस लिस्ट में बेस्ट कॉमेडी फिल्म के लिए 'क्रेजी रिच एशियन्स', 'द फेवरेट', 'ग्रीन बुक', 'मेरी पॉपिन्स रिटर्न्स' व 'वाइस' को शामिल किया गया है। बेस्ट मोशन पिक्चर ड्रामा के लिए 'ब्लैक पैंथर', 'ब्लैक कलस्यान', 'बोई मैन रैहपसोडी' जैसी फिल्मों को नामांकित किया गया है।