हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने पहली बार जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड
क्या है खबर?
हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विल स्मिथ एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हमेशा अपने रैप और शानदार अभिनय के चलते दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी है और अब एक बार फिर वह अपनी एक्टिंग की वजह से खूब तारीफें बटोर रहे हैं।
तारीफ होना भी जायज है, क्योंकि अपने करियर में कई पुरस्कार हासिल कर चुके स्मिथ को अब गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिल गया है।
आइए जानते हैं उन्हें किस फिल्म के लिए यह पुरस्कार मिला है।
पुरस्कार
फिल्म 'किंग रिचर्ड' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
79वें गोल्डन ग्लोब के विजेताओं की घोषणा हो गई है। विल स्मिथ को उनकी फिल्म 'किंग रिचर्ड' के लिए मोशन पिक्चर ड्रामा की श्रेणी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
स्मिथ ने अपने करियर में पहली बार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किया है और इस उपलब्धि से वह बहुत खुश हैं।
इस पुरस्कार के लिए इससे पहले स्मिथ को छह बार नॉमिनेट किया जा चुका था, लेकिन हर बार वह इससे चूक जाते थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
स्मिथ ने 'इंडिपेंडेंस डे', 'मेन इन ब्लैक' और 'एनेमी ऑफ द स्टेट' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। बॉक्सर मोहम्मद अली की बायोपिक 'अली' और 'द परस्युट ऑफ हैपिनेस' के लिए उन्हें एकेडमी अवॉर्ड में नामांकित किया गया। 1988 में उन्हें उनका पहला ग्रैमी अवॉर्ड मिला।
फिल्म
पिछले साल रिलीज हुई थी फिल्म 'किंग रिचर्ड'
'किंग रिचर्ड' एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो पिछले साल 2 सितंबर को रिलीज हुई थी। रेनाल्डो मार्कस ग्रीन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और जैक बेलिन ने इसकी कहानी लिखी थी।
फिल्म में स्मिथ के अलावा आंजन्यू एलिस, सानिया सिडनी और डेमी सिंगलटन जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म में रिचर्ड विलियम्स की कहानी दिखाई गई थी और यह किरदार स्मिथ ने निभाया था।
रिचर्ड प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी वीनस और सेरेना विलियम्स के पिता और कोच हैं।
उपलब्धि
और किस-किसने जीते गोल्डन ग्लोब पुरस्कार?
इस साल OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'टिक टिक बूम' के लिए 'ऐंड्रयू गारफील्ड' को म्यूजिकल व कॉमेडी की श्रेणी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
बेस्ट सॉन्ग मोशन पोस्टर का अवॉर्ड जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'नो टाइम टू डाई' को गया। 'सक्सेशन' को बेस्ट टेलीविजन सीरीज और जेरेमी स्ट्रोंग को इसके लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
साउथ कोरियाई अभिनेता ओ योंग सू को 'स्क्विड गेम' के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला।
ऐलान
ट्विटर पर हुई विजेताओं की घोषणा
79वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में किया गया था। इस दौरान दर्शकों को शामिल नहीं किया गया।
आमतौर में ऐसे अवार्ड समारोहों में सितारे रेड कॉर्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आते हैं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला।
यहां तक की इसका टीवी पर प्रसारण भी नहीं हुआ। बस गोल्डन ग्लोब्स के आधिकारिक ट्विटर पेज पर विजेताओं की लिस्ट जारी की गई।