Page Loader
कंगना रनौत ने साझा की अपनी 8 पसंदीदा फिल्मों की सूची, एक भारतीय फिल्म शामिल
कंगना रनौत ने साझा की अपनी 8 पसंदीदा फिल्मों की सूची (तस्वीर: इंस्टा/@KanganaTeam)

कंगना रनौत ने साझा की अपनी 8 पसंदीदा फिल्मों की सूची, एक भारतीय फिल्म शामिल

Mar 07, 2023
02:33 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। अब अभिनेत्री ने मंगलवार को आधिकारिक ट्विटर पर अपनी 8 पसंदीदा फिल्मों की सूची साझा की है। हालांकि, इसमें महज एक ही भारतीय फिल्म शामिल है और वो है 1957 में रिलीज गुरु दत्त की 'प्यासा'। उन्होंने लिखा, 'मेरी पसंदीदा 8 फिल्में- 'अमेडियस', 'द शशांक रिडेम्पशन', 'अमेरिकन ब्यूटी', 'प्यासा', 'अमौर', 'सेवन ईयर इच', 'इंटरस्टेलर' और 'द नोटबुक'। अगर आपने पहले कभी नहीं देखी तो उन्हें जरूर देखें।'

कंगना

'प्यासा' के लेखक और निर्देशक थे गुरु दत्त

'प्यासा' का निर्देशन, लेखन गुरु दत्त ने किया था और उन्होंने फिल्म में एक मोहभंग वाले उर्दू कवि की भूमिका अदा की थी। इसमें माला सिन्हा, वहीदा रहमान, रहमान और जॉनी वॉकर भी थे। इस फिल्म को आप जिओ सिनेमा और यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। मौजूदा वक्त में कंगना अपनी आगामी तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह जल्द फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट