'द पोप्स एक्सोरसिस्ट' का हिंदी ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
क्या है खबर?
हॉरर फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
दरअसल, सोनी ने आज (28 फरवरी) हॉलीवुड फिल्म 'द पोप्स एक्सोरसिस्ट' का हिंदी ट्रेलर जारी कर दिया है।
यह फिल्म 7 अप्रैल को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल और अंग्रेजी भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर काफी भयानक है।
यह फिल्म वेटिकन के चीफ एक्सोरसिस्ट फादर गेब्रियल एमोरथ की वास्तविक फाइलों पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन जूलियस एवरी ने किया है।
द पोप्स एक्सोरसिस्ट
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'द पोप्स एक्सोरसिस्ट' में फादर का किरदार अकेडमी अवॉर्ड विजेता रसेल क्रो ने निभाया है। इसमें रसेल के अलावा डैनियल जोवात्तो, एलेक्स एसोसे और फ्रेंको नीरो जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म की पटकथा माइकल पेट्रोनी और इवान स्पिलियोटोपोलस द्वारा लिखी गई है, जबकि इसकी कहानी को माइकल पेट्रोनी और आर डीन मैककरी और चेस्टर हेस्टिंग्स ने लिखा है।
'द पोप्स एक्सोरसिस्ट' में इस फिल्म के निर्माता डग बेलग्रेड, माइकल पैट्रिक काजमारे, और जेफ काट्ज हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
SONY UNVEILS ‘THE POPE’S EXORCIST’ *HINDI* TRAILER… #ThePopesExorcist in *cinemas* 7 April 2023 [#GoodFriday]… Stars #AcademyAward winner #RussellCrowe as Vatican’s chief exorcist #FatherGabrieleAmorth.https://t.co/CfkVIvTsYc pic.twitter.com/2Lx2FBpZzT
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 28, 2023