
रणबीर को 'ब्रह्मास्त्र' के लिए मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, अभिनेता बोले- मैं इसके लायक नहीं
क्या है खबर?
मुंबई में हाल ही में दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के कई नामचीन सितारों ने शिरकत की।
समारोह में जहां आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला, वहीं रणबीर कपूर ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अपनी अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब अपने नाम किया।
अब भले ही उनके चाहनेवाले इस खबर से खुश और संतुष्ट हों, लेकिन रणबीर खुद इससे इत्तेफाक नहीं रखते।
बयान
'ब्रह्मास्त्र' में अपने काम से कुछ खास खुश नहीं हैं रणबीर
रणबीर जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे। हाल ही में इसके प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पर भी बात की।
जब उनसे इसका जिक्र किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं इस सम्मान के लिए बहुत आभारी हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने 'ब्रह्मास्त्र' में कुछ तोप किया। मैं इस फिल्म में अपने किरदार के लिए पूरी तरह से खुद को इसके लायक नहीं मानता। मुझे नहीं लगता कि वो बहुत बड़ी एक्टिंग परफॉर्मेंस थी।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सिनेमा में भारत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है, जो कलाकारों को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। इसका नाम भारतीय सिनेमा के जनक धुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर रखा गया है।
कहानी
शिवा की कहानी है 'ब्रह्मास्त्र'
इस फिल्म की कहानी शिवा (रणबीर) नाम के लड़के की है, जिसे सपने में कुछ बेहद अजीब चीजें दिखती हैं और वो इनसे हैरान है। शिवा एक डीजे है और दशहरे पर हुए एक कॉन्सर्ट में उसे एक लड़की दिखती है, जिसे देख वह बस दीवाना हो जाता है।
फिल्म में ईशा बनी आलिया ने शिवा की प्रेमिका का किरदार निभाया था। न सिर्फ इसमें दोनों के अभिनय की तारीफ हुई थी, बल्कि उनकी केमिस्ट्री को भी सराहा गया था।
रिकॉर्ड
फिल्म ने बनाए थे कई रिकॉर्ड
'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से पहले इसे लेकर ऐसा नकारात्मक माहौल था कि सबको लगा- 'ये फिल्म तो गई, लेकिन अयान मुखर्जी की अस्त्रवर्स देखने के लिए हर नए दिन के साथ आंकड़े चौंकाने लगे।
हिंदी फिल्मों के पहले वीकेंड के कलेक्शन से एक दिन में बंपर कलेक्शन तक 'ब्रह्मास्त्र' टॉप 10 भारतीय फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।
साउथ के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दमदार कमाई की। 'ब्रह्मास्त्र' ने दुनियाभर में 431 करोड़ रुपये कमाए।
आगामी फिल्में
इन दो फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर
रणबीर जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। इसमें रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना और परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी।
फिल्म में अनिल कपूर, रणबीर के पिता की भूमिका में हैं, वहीं रणबीर इसमें गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे।
दूसरी तरफ वह फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बनी है।