ऑस्कर 2023: जानें कहां देखें अवॉर्ड पाने की रेस में शामिल ये फिल्में
क्या है खबर?
ऑस्कर 2023 की घोषणा में अब कुछ घंटे बाकी हैं। सोमवार की सुबह लॉस एंजेलिस के हॉलीवुड बोलवर्ड में रंगारंग समारोह में विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी।
फिल्म प्रशंसक अपने-अपने पसंदीदा नामांकन पर टकटकी लगाए बैठे हैं और घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
इसमें 'बेस्ट पिक्चर' की श्रेणी सबसे चर्चित है। अगर समारोह से पहले आप नामांकित फिल्म को देखना चाहते हैं, तो जानिए ये फिल्में किस OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
#1
एवरिथिंग एवरिवेयर ऑल एट वन्स
'एवरिथिंग एवरिवेयर ऑल एट वन्स' ऑस्कर से पहले ही धमाल मचा रही है और फिल्म को कई श्रेणियों में कई अंतराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।
ऑस्कर में भी यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ पिक्चर के अलावा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में भी नामांकित है। फिल्म चीन की एक महिला की कहानी है जिसे एक अप्रत्याशित रोमांच का सामना करना पड़ता है और उसे दूसरे ब्रह्मांड से जुड़ना पड़ता है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम पर रेंट पर उपलब्ध है।
#2
द फैबलमैन्स
स्टीवन स्पीलबर्ग की 'द फैबलमैन्स' हाल ही में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म के लिए स्पीलबर्ग को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और मिशेल विलियम्स को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में भी नामांकन मिला है।
फिल्म में स्टीवन ने अपने ही जीवन की कहानी को दर्शाया है।
इस बेहतरीन फिल्म को अगर आपने सिनेमाघरों में मिस कर दिया तो इसे आप प्राइम वीडियो पर रेंट पर देख सकते हैं।
दुनियाभर के दिग्गज फिल्ममेकर भी इस फिल्म के प्रशंसक हैं।
#3
टॉप गन मैवरिक
टॉम क्रूज अभिनीत 'टॉप गन मैवरिक' पिछले साल की सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ डॉलर से अधिक की कमाई की थी। यह 1986 की फिल्म 'टॉप गन' की रीमेक है।
इस फिल्म को भी 95वें ऑस्कर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर की श्रेणी में नामांकन मिला है।
इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं।
#4
टार
फिल्म 'टार' सर्वश्रेष्ठ पिक्चर के साथ ही सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में भी नामांकित है।
ऑस्कर के पहले 'टार' कई अंतरराष्ट्रीय समारोह में पुरस्कार झटक चुकी है।
इस फिल्म के लिए निर्देशक टॉड फील्ड और अभिनेत्री केट बैंशलेट को भी ऑस्कर में नामांकन मिला है।
यह फिल्म पाश्चात्य सांस्कृतिक संगीत की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
'टार' को दर्शकों और समीक्षकों से बराबर प्यार मिला है। यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है।
#5
द बैनशीज ऑफ इनिशेरिन
इस बेहतरीन फिल्म को भी सर्वश्रेष्ठ पिक्चर के साथ ही सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नामांकित किया गया है। मार्टिन मेकडोनाग द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो दोस्तों की कहानी है। फिल्म उनकी दोस्ती की गहराई और टूटने की कहानी को दिखाती है।
कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी इस फिल्म की निगाहें अब ऑस्कर पर हैं। कोलिन फैरेल और ब्रेंडन ग्लीसन अभिनीत यह फिल्म HBO मैक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
जानकारी
ये फिल्में भी हैं रेस में
ऊपर दी गईं फिल्मों के अलावा 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', 'एलविस', 'ट्रायंगल्स ऑफ सैडनेस', 'वुमेन टॉकिंग' भी ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर की रेस में शामिल हैं।
प्रसारण
भारत का होगा तगड़ा प्रतिनिधित्व
भारतीय दर्शक ऑस्कर, 2023 को 13 मार्च सुबह 5:30 बजे से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस बार का ऑस्कर भारत के लिए खास है।
'RRR' का गाना 'नाटू-नाटू' बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी में नामांकित है। वहीं गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म 'द एलेफैंट विस्परर्स' ऑस्कर के लिए नामांकित है।
इसके अलावा शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' भी ऑस्कर की दावेदार है।
प्रजेंटर के रूप में दीपिका पादुकोण की उपस्थिति से प्रशंसक उत्साहित हैं।