राम चरण समेत इस साल ये 6 भारतीय कलाकार कर रहे हैं हॉलीवुड का रुख
बीते दिन सुपरस्टार राम चरण ने ऐलान किया कि वह जल्द ही हॉलीवुड का रुख करेंगे यानी साउथ के बाद अब वह हॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वह कुछ ही महीनों में अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगे। हालांकि, न सिर्फ राम चरण, बल्कि कई भारतीय कलाकार अब हॉलीवुड में अपने अभिनय की पारी शुरू करने वाले हैं। आइए उन कलाकारों के बारे में आपको बताते हैं।
राम चरण
पॉडकास्टर सैम फ्रैगासो के साथ अपनी हालिया बातचीत के दौरान राम चरण ने बताया कि एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए उनकी बातचीत चल रही है और कुछ ही महीनों में उनके पहले अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट का ऐलान हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वह जूलिया रॉबर्ट्स, टॉम क्रूज और ब्रैड पिट जैसे हॉलीवुड सितारों के साथ काम करना चाहते हैं। राम चरण ने इससे पहले एक इंटरव्यू में हॉलीवुड का हिस्सा बनने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की पहली फिल्म का नाम है 'हॉर्ट ऑफ स्टोन', जिसमें वह हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी और इसमें उनके किरदार का नाम कीया धवन है। उनका फिल्म से लुक भी सामने आ चुका है, जो दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहा। टॉम हार्पर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु साउथ में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, वहीं 'द फैमिली मैन 2' जैसी बेहतरीन वेब सीरीज से जुड़ने के बाद वह देशभर में लोकप्रिय हो गई थीं। सामंथा फिल्म 'अरेंजमेंट्स ऑफ लव' के जरिए हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। जाने-माने निर्देशक और स्क्रीन राइटर फिलिप जॉन उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। इसमें सामंथा एक ऐसी तमिल महिला की भूमिका में होंगी, जो खुद की डिटेक्टिव एजेंसी चलाती है।
शोभिता धुलिपाला
'मेड इन हेवन', 'पोन्नियिन सेलवन 1' और 'मेजर' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला भी हॉलीवुड में पदार्पण करने वाली हैं। उनकी पहली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मंकी मैन' है, जिसके जरिए 'स्लगडॉग मिलयनेयर' से लोकप्रिय हुए अभिनेता देव पटेल निर्देशन की दुनिया में आगाज कर रहे हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। शोभिता को आखिरी बार अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में देखा गया था।
सिकंदर खेर
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर भी हॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं। वह भी फिल्म 'मंकी मैन' से हॉलीवुड में किस्मत आजमाने वाले हैं। फिल्म में उनका किरदार कुछ ऐसा है कि इसके लिए उन्हें अपना 12 किलो वजन बढ़ाना पड़ा है। उन्होंने अपनी बॉडी पर जमकर मेहनत की है। सिंकदर ने एक इंटरव्यू में कहा, "यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा मौका है और अपने किरदार के साथ खरा उतरने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है।"
आदर्श गौरव
आदर्श गौरव फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा के साथ दिखे थे और इस फिल्म में अदाकारी के मामले में सबसे ज्यादा वाहवाही उन्होंने ही बटोरी थी। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें BAFTA अवार्ड्स के लिए भी नामांकन मिला था। वह स्कॉट जेड बर्न्स की सीरीज 'एक्सट्रापोलेशंस' में नजर आने वाले हैं, जिसमें किट हैरिंग्टन, अमेरिकी अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप और डेविड श्विमर जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। यह एप्पल टीवी पर 17 मार्च को रिलीज हो रही है।