ऑस्कर के बाद गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स पर भी पड़ी कोरोना की मार, जानिए कब होंगे आयोजित
कोरोना वायरस का असर लंबे समय के बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पूरी दुनिया में इसकी वजह से बदलाव आ गया है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो अब भी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं। इसके अलावा किसी भी तरह के फंक्शन और अवॉर्ड समारोह के आयोजन पर भी फिलहाल रोक लगी हुई है। ऐसे में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है।
अगले साल 28 फरवरी तक के लिए टले अवॉर्ड्स
बता दें कि कोरोना के कारण कई अवॉर्ड शोज को रद्द किया जा चुका है। हालांकि, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की अब नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। इस समारोह का अयोजन अब 28 फरवरी, 2021 को किया जाएगा। इस बात का ऐलान हॉलीवुड फॉरेन एसोसिएशसन सोमवार को ही कर चुका है। वहीं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए नई तारीख के बारे में जानकारी दी है।
लाइव देख पाएंगे प्रसारण
ट्वीट में लिखा, 'हम रविवार, 28 फरवरी, 2021 को होने वाले 78वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं। यह समारोह लाइव 5-8 बजे तक प्रसारित होगा।' इसके अलावा उन चैनेल्स के नाम बताए, जिस पर इस समारोह का आयोजन होगा।
आधिकारिक तौर पर हुआ ऐलान
साल की शुरुआत में होता है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन
गौरतलब है कि हर साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन साल के पहले रविवार को ही कर दिया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण यह टलता जा रहा है। हालात अब भी सामान्य होते नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में इस तरह के किसी भी अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन नहीं किया जा सकता। इस कारण अब इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। 2019 में यह 5 जनवरी को आयोजित किए गए थे।
ऑस्कर और मेट गाला पर भी दिखा कोरोना का प्रभाव
इससे पहले ऑस्कर अवॉर्ड्स भी कोरोना वायरस के कारण अगले साल के लिए टाल दिए गए हैं। इन अवॉर्ड्स का आयोजन भी पहले 28 फरवरा, 2021 को होने वाला था। लेकिन हाल ही में इसकी तारीख में बदलाव करते हुए इसे 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित करने का फैसला किया गया। वहीं दूसरी ओर इस महामारी की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी फैशन पार्टियों में से एक मेट गाला को भी इस साल आयोजित नहीं किया जा रहा।
इस खबर को शेयर करें