
प्रभास की फिल्म से निकलीं दीपिका पादुकोण बनीं अल्लू अर्जुन की हीरोइन, एटली का धमाकेदार ऐलान
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण पिछले कई दिनों से विवादों में हैं। दरअसल, जब से उन्होंने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से किनारा किया है, उन्हें लेकर तमाम खबरें सामने आ चुकी हैं। कहा गया कि दीपिका की शर्तों से तंग आकर निर्देशक ने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया। खैर, इस बीच अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया और अब आखिरकार इस फिल्म में दीपिका के नाम का ऐलान भी हो गया है।
घोषणा
निर्माता-निर्देशक ने किया दीपिका का स्वागत
फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर्स और निर्देशक एटली ने दीपिका के नाम पर अपनी मोहर लगा दी है। फिल्म में उनका स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर एक टीजर साझा किया गया है, जिससे साफ है कि दीपिका फिल्म में अपने एक्शन का दमखम दिखाने वाली हैं। फिल्म की घोषणा कर एटली ने लिखा, 'विजय पथ पर अग्रसर रानी। स्वागत है दीपिका पादुकोण।' बता दें कि दीपिका पहली बार किसी फिल्म में अल्लू के साथ रोमांस करती दिखेंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
🚨 MOVIE ANNOUNCEMENT 🚨
— Team DP Malaysia (@TeamDeepikaMY_) June 7, 2025
When Elegance Meets Magic ✨
The Queen marches to conquer ❤️🔥
Deepika Padukone in #AA22xA6 , directed by Atlee
This marks Deepika's first collaboration with Allu Arjun and second with Atlee after Jawan 💥pic.twitter.com/stS8X8XPRv
सहयोग
एटली की फिल्म 'जवान' में दिख चुकीं दीपिका
टीजर में अल्लू की झलक देखने को नहीं मिली है। सिर्फ दीपिका और एटली आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं। मां बनने के बाद जब से दीपिका ने काम पर वापसी की है, उनका नाम कई फिल्मों से जुड़ चुका है। उन्हीं में एक ये फिल्म भी थी, जिस पर अब निर्माताओं की मोहर भी लग चुकी है। अल्लू और एटली की ये पहली फिल्म है, वहीं दीपिका इससे पहले 'जवान' में एटली संग काम कर चुकी हैं।
बजट
700 करोड़ रुपये के बजट में बन रही फिल्म
कई महीनों से दीपिका और एटली की इस फिल्म को लेकर बातचीत हो रही थी। 700 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म में दीपिका की फीस भी चर्चा में है। मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वह इस फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपए फीस के तौर पर ले रही हैं। यह एक सुपरहीरो फिल्म है, जो काफी बड़े स्तर पर बन रही है। फिल्म का नाम फिलहाल AA22xA6 रखा गया है।
अन्य फिल्म
'किंग' में भी नजर आएंगी दीपिका
दीपिका के पास शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' भी है। शाहरुख और दीपिका की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। 'ओम शांति ओम' से शुरू हुआ यह सफर 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों तक पहुंचा। अब यह जोड़ी सिद्धार्थ आनंद की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किंग' में धमाका करने को तैयार है। दीपिका इस फिल्म में सुहाना खान की मां का किरदार निभाएंगी। उनका किरदार छोटा, लेकिन बहुत अहम होगा।