अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत, संध्या थिएटर भगदड़ मामले में मिली जमानत
क्या है खबर?
साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर सुर्खियों में हैं।
खबर है कि संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने अभिनेता को जमानत दे दी है।
बता दें कि बीते साल 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2' की हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान मची भगदड़ मे एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था।
सुनवाई
कोर्ट ने दिया ये निर्देश
नामपल्ली कोर्ट में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में आज यानी 3 जनवरी को सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने अल्लू अर्जुन के हक में फैसला सुनाया और अभिनेता को नियमित जमानत दे दी।
उन्हें शर्तों के तहत 50 हजार रुपये के 2 जमानती पेश करने के साथ पुलिस स्टेशन में भी पेश होने का निर्देश दिया गया है।
अल्लू की नियमित जमानत याचिका पर बीते 30 दिसंबर को सुनवाई हुई थी, लेकिन उस दिन फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।
मामला
संध्या थिएटर में हुआ क्या था?
घटना 4 दिसंबर की है, जब 'पुष्पा 2' रिलीज हुई थी। हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी और थिएटर के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ा हुआ था।
भीड़ तब बेकाबू हुई, जब अचानक से सुनने में आया कि अल्लू वहां पहुंचने वाले हैं।
अल्लू की एक झलक देखने के लिए अफरा तफरी मच गई। इसी भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका 9 साल का बेटा एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
दुखद
कैसे गई महिला की जान?
रेवती नाम की ये महिला दिलसुखनगर की रहने वाली थीं। वह अपने पति और 2 बच्चों, श्री तेज (9) सान्विका (7) के साथ थिएटर फिल्म देखने पहुंची थीं। जैसे ही अल्लू वहां आए, थिएटर के गेट से अंदर जाने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की होने लगी।
इस दौरान रेवती और उनका बेटा भीड़ में दब गया। पुलिस तुरंत मां-बेटे को दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल लेकर गई, लेकिन रेवती को बचाया नहीं जा सका। बेटा का इलाज अस्पताल में जारी है।
गिरफ्तारी
13 दिसंबर को गिरफ्तार हुए थे अल्लू
इस मामले में पुलिस ने अल्लू के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 13 दिसंबर को तेलंगाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। अल्लू को एक रात जेल में काटनी पड़ थी। हालांकि, बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।
हाल ही में अल्लू और 'पुष्पा 2' के निर्माताओं ने बच्चे के परिवार को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी। अल्लू ने 1 करोड़ रुपये, जबकि निर्माता और निर्देशक ने 50-50 लाख रुपये दिए।